Latest
While major Indian indices remained flat, a select group of small and midcap stocks delivered extraordinary returns, with some investors seeing tenfold gains. RRP Semiconductor led the pack with a massive surge, highlighting the potential for significant wealth creation in the current market. Analysts suggest this consolidation phase offers opportunities for long-term investors.
From Virat to the current Indian skipper, Shubman Gill, India's cricket fraternity made sure to light up social media with their wishes.
India head coach Gautam Gambhir extended birthday wishes to former opening batter Navjot Singh Sidhu, who turned 62 on Monday.
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. ये बड़े बजट की बड़ी एक्शन-फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. ऐसे में डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अब अपनी अगली एक्शन फिल्म 'धूम 4' से किनारा कर लिया है. ऐसे में अब फिल्म के लिए मेकर्स को नया डायरेक्टर ढूंढना होगा. खबरें थीं कि 'धूम 4' में रणबीर कपूर लीड रोल में होंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अयान मुखर्जी ने माना है कि 'वॉर 2' और 'धूम 4' जैसी फिल्में उनके लिए नहीं हैं. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है- 'अयान का मानना है कि 'वॉर 2' और 'धूम 4' जैसी फिल्में उनके लिए कभी नहीं बनी थीं और वो रोमांस, ड्रामा, तमाशा और कहानी कहने की गुंजाइश के साथ कुछ और बड़ा करना चाहते हैं.' आपसी सहमति से 'धूम 4' से अलग हुए अयान मुखर्जीरिपोर्ट में 'वॉर 2' को लेकर आगे लिखा है- 'अयान बस श्रीधर राघवन के कागज पर लिखी बातों पर अमल कर रहे थे और स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर उनका ज्यादा दखल नहीं था. वो सिर्फ अमल के एक और सफर पर नहीं जाना चाहते, क्योंकि वो एक जुनूनी फिल्म मेकर हैं जो सिर्फ लिखे हुए कंटेंट पर काम करना पसंद करते हैं और लिखे गए से ज्यादा कुछ पर्दे पर पेश करते हैं. आदित्य चोपड़ा और रणबीर कपूर, दोनों ने अयान के नजरिए को समझा और सही समय पर अलग हो गए.' View this post on Instagram A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji) अब 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' की तैयारी में अयान मुखर्जी'धूम 4' से किनारा करने के बाद अब अयान मुखर्जी रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' की तैयारी में जुट गए हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. हाल ही में अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो हिमालय में एंजॉय करते दिख रहे हैं. इनके साथ कैप्शन में डायरेक्टर ने 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' को लेकर हिंट भी दिया है.
Prepare for a frightfully fun adventure as Ayushmann Khurrana teases fans with exciting cameo news ahead of 'Thamma's' release tomorrow! With the dashing Varun Dhawan confirmed as Bhaskar, the film promises at least three to four surprise appearances. The film has been slated to hit theaters on October 21, 2025.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व वर्तमान के फेमस क्रिकेट कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू का एक सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में कहा गया है कि अगर भारत को 2027 वर्ल्ड कप जीतना है तो बीसीसीआई को तुरंत गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को हटा देना चाहिए. साथ ही पूरे सम्मान के साथ रोहित शर्मा को एक बार फिर कप्तानी सौंप देनी चाहिए. इस पोस्ट के बाद सिद्धू की काफी आलोचना हो रही है. हालांकि, सवाल यह है कि क्या सच में नवजोत सिंह सिद्धू ने ऐसा बोला है? यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद वायरल पोस्ट की सच्चाई बताई है. सिद्धू ने सोशल मीडिया पर लिखा, "शर्म आनी चाहिए. मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. झूठी खबरें मत फैलाओ. इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है." इससे यह साफ होता है कि वायरल पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है. AI के जमाने में कई बार पूर्व क्रिकेटरों के नाम से उल्टे-सीधे पोस्ट वायरल होते रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. देखें सिद्धू का वायरल पोस्ट Navjot Singh Sidhu reacted to the fake news 🙄#CricketTwitter #INDvsAUS #gautamgambhir pic.twitter.com/op03xzGPic — Cricket Craze (@cricket12craze) October 20, 2025 सिद्धू ने बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई Never said it , don’t spread fake news ,never imagined it. Shame on you https://t.co/qCZlwaUrwK — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 20, 2025 शुभमन गिल को बनाया गया है वनडे कप्तान गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले 26 साल के शुभमन गिल को भारत का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है. इससे पहले उन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा चुकी थी. इंग्लैंड में गिल कप्तान के तौर पर अपने पहले असाइनमेंट में खरे उतरे थे. हालांकि, वनडे में बतौर कप्तान गिल अपना पहला मैच नहीं जीत सके. इससे पहले वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी. रोहित ने इसी साल भारत को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए कप्तान गिल को सौंपी गई है.
R Ashwin said that there were no positives for the Shubman Gill-led side in their seven-wicket loss in the first ODI encounter against Australia.
Filmmaker Ayan Mukerji has reportedly exited 'Dhoom 4' due to creative differences, prioritizing his ambitious 'Astraverse' and the 'Brahmastra' sequel. Sources suggest he sought more creative control than the 'Dhoom' script allowed. The parting with Yash Raj Films and Ranbir Kapoor was amicable.
Filmmaker Vivek Agnihotri clarified that he did not buy a luxury house immediately after 'The Kashmir Files' release, stating the booking was pre-planned. He also refuted claims of announcing a profit donation, explaining the film's budget was funded by others and he and his wife worked without fees. Read on to know more.