बिग बॉस 19 इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। आए दिन शो में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच शो का नया प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें चम्मच धोने को लेकर विवाद हो गया है। सभी घरवाले एक साथ गौरव खन्ना के खिलाफ खड़े हो गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुनिका सबसे पहले गौरव की ड्यूटी पर सवाल उठाती हैं। वह गौरव से पूछती हैं 10 चम्मच आपने वहां छोड़ दिए, क्यों? इसी दौरान नीलम भी कहती हैं, चम्मच धोना पड़ेगा, नहीं तो बर्तन मत करो। इस बात से गौरव खन्ना को गुस्सा आ जाता है और वह कहते हुए नजर आते हैं क्यों धोना पड़ेगा? तब बसीर कहते हैं, गौरव को बर्तन की ड्यूटी से बाहर कर दो, दूसरे संभाल लेंगे। इस पर गौरव जवाब देते हैं, हां, हां, तू डिसाइड करेगा? बसीर बोलते हैं, जैसे कलेक्टिवली आपको ड्यूटी दी गई थी, वैसे ही कलेक्टिवली आपको निकालेंगे भी। फिर बीच में अमल आ जाते हैं और गौरव से कहते हैं, एक आदमी की बात तुम सुनते नहीं हो, फिर चार को आना पड़ता है। यह सुनकर गौरव कहते हैं, चार आएं, पांच आएं, जो गलत है वो गलत है। तुम लोग जितने भी बनाकर बोलोगे, एक फर्क नहीं पड़ता। अभिषेक- फरहाना की दोस्ती पर घरवालों का रिएक्शन इसके अलावा एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें गौरव, अभिषेक और फरहाना की बढ़ती दोस्ती पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि गौरव कहते हैं, फरहाना, आज तुने जो बोला ना। इस पर फरहाना जवाब देती हैं, मुझे शर्म आ रही है। तभी कुनिका बीच में कहती हैं, इसने कहा कि तु (अभिषेक बजाज) बहुत हैंडसम है और बहुत क्यूट लगता है। बस ध्यान रहे कि अशनूर वहां न हो। इस पर गौरव कहते हैं, कोई बात नहीं,अशनूर सिर्फ दोस्त है। तभी मृदुल चुटकी लेते हुए कहते हैं, बॉयफ्रेंड तो मेरा ही बनेगा। बता दें दिवाली के कारण इस हफ्ते घर से कोई बेघर नहीं हुआ था। हालांकि, चर्चा है कि मिड वीक एविक्शन हो सकता है। देखना यह होगा कि इन चार में से किसका पत्ता कटेगा।
Click here to
Read more