Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन और NDA दोनों को बागी उम्मीदवारों ने सिरदर्द दे दिया है। RJD ने 36 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा, जिससे कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो गई। सीतामढ़ी की परिहार सीट से पूर्व RJD उम्मीदवार ऋतु जायसवाल ने निर्दलीय मैदान संभाला, क्योंकि पार्टी ने उन्हें बेलसंड शिफ्ट करने को कहा था। दरभंगा की गौड़ा बौराम पर RJD के अफजल अली खान ने VIP के संतोष सहनी के खिलाफ नामांकन ठोंका, VIP चीफ मुकेश सहनी ने इसे गठबंधन का आधिकारिक उम्मीदवार बताया। वहीं, JDU में पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने रोहतास की दिनारा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया, टिकट बिकने के आरोप लगाते हुए। गोपाल मंडल CM आवास पर रोते नजर आए #biharchunav2025 #biharnews #mahagathbandhan #ndabihar #ritu jaiswal #jaykumarsingh #rjdjdu #friendlyfight #biharelection #tejashwiyadav
Click here to
Read more