SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग मनाई दिवाली, लाल आउटफिट में किया ट्विनिंग

    12 hours ago

    क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नए रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया, जिससे महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया. एक्स वाइफ नताशा स्टैंकोविक से अलग होने के दो साल बाद, हार्दिक ने यह कन्फर्म किया कि वह अब मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं.

    दिवाली के मौके पर साथ आए नजर
    सोमवार को दिवाली के मौके पर यह कपल एक साथ नजर आया. दोनों ने लाल रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ट्विनिंग की थी. स्टार्स से सजी दिवाली पार्टी से बाहर निकलते समय जब हार्दिक और माहिका को साथ क्लिक किया गया, तो सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी और फेस्टिव लुक की खूब चर्चा होने लगी.

    माहिका रेड कलर के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने इसे ब्लैक लेगिंग्स और व्हाईट सैंडल्स के साथ पेयर किया था, जिससे उनका लुक सिंपल होते हुए भी फेस्टिव जैसा ग्लो दे रहा था. वहीं, हार्दिक ने भी माहिका के लुक को बखूबी कॉम्प्लिमेंट किया. उन्होंने रेड कुर्ता, ब्लैक ट्राउजर्स और लोफर्स पहने थे. अपने सिग्नेचर स्टाइल में उन्होंने डार्क सनग्लासेस और गोल्ड एक्सेसरीज के साथ लुक को कंप्लीट किया.

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

     
    कपल की केमिस्ट्री और मैचिंग आउटफिट्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. फैंस ने कमेंट सेक्शन में दोनों को “क्रिकेट और बॉलीवुड का नया पावर कपल” कहना शुरू कर दिया. दिवाली सेलिब्रेशन से सामने आई दोनों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

    माहिका शर्मा संग हार्दिक ने मनाया बर्थडे
    बता दें कि हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक माहिका के साथ अपना 32वां जन्मदिन मनाते जनर आए थे. जिसकी झलक खुद मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. माहिका शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह खूबसूरत पिंक ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें हार्दिक पांड्या को क्राउन, केक और इमोजी के साथ टैग किया था.

    10 अक्टूबर को हार्दिक और माहिका का मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके कुछ ही समय बाद हार्दिक पांड्या ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें वह माहिका के साथ बीच पर नजर आए थे. दोनों बेहद रिलैक्स और खुश दिखाई दे रहे थे, जैसे वे अपने साथ बिताए शांत पलों का लुत्फ उठा रहे हों.

    माहिका शर्मा के बारें में
    माहिका शर्मा, जो हार्दिक से सात साल छोटी हैं, इंडियन फैशन सर्किट की जानी-मानी मॉडल हैं. वह ELLE और Grazia जैसी टॉप मैगज़ीन के कवर पर नजर आ चुकी हैं और इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत चुकी हैं. माहिका ने Tanishq, Vivo और Uniqlo जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के लिए कैंपेन किए हैं. उन्हें अक्सर तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा और अनीता डोंगरे जैसे मशहूर डिजाइनर्स के आउटफिट्स में देखा जाता है.

    Click here to Read more
    Prev Article
    Thamma Twitter Review: आते ही छाई रश्मिका- आयुष्मान की 'थामा', लोग बोले- परफेक्ट 'दिवाली' वॉच है ये फिल्म
    Next Article
    'एक दीवाने की दीवानियत' का फर्स्ट रिव्यू, कैसी है हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्म?

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment