SEARCH

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    इंदौर की बहू बनेंगी किक्रेटर स्मृति मंधाना:फिल्म डायरेक्टर बोले- हम जल्द करेंगे शादी; टीम इंडिया का 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से मुकाबला

    5 days ago

    फिल्म निर्देशक, संगीतकार, लेखक, अभिनेता और गायक पलाश मुछाल ने शुक्रवार को इंदौर में घोषणा की कि वे जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। पलाश ने मुस्कुराते हुए कहा, “स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेगी। इंदौर मेरे अंदर बसता है।” उन्होंने बताया कि उनकी बरसों से तमन्ना थी कि वे पूरी फिल्म इंदौर में शूट करें, ताकि शहर की खूबसूरत गलियां और स्थान बड़े पर्दे पर नजर आएं। स्मृति और पलाश, दोनों इंदौर में पलाश ने बताया कि महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इस समय इंदौर में चल रहे वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। 19 अक्टूबर को भारत-इंग्लैंड का मैच यहीं खेला जाएगा। पलाश ने कहा कि वे स्टेडियम जाकर भारतीय टीम और स्मृति का मनोबल बढ़ाएंगे। ‘राजू बैंड वाला’ फिल्म में दिखेगा इंदौर पलाश मुछाल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘राजू बैंड वाला’ का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म बैंड बजाने वालों के जीवन, संघर्ष और भावनाओं पर आधारित है। इसमें ‘पंचायत’ फेम चंदन रॉय मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अविका गौर नायिका हैं। फिल्म में कई सितारे कैमियो करेंगे और संगीत जगत के कलाकार बैंड उद्योग को ट्रिब्यूट देंगे। पलाश ने कहा कि वे हमेशा साफ-सुथरी, विषय प्रधान और संदेश देने वाली फिल्में बनाना चाहते हैं। इंदौर में फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोलने की योजना पलाश ने कहा, “इंदौर में तकनीकी साधनों की कमी जरूर है, लेकिन लोकेशन्स की कोई कमी नहीं। यहां के लोग बहुत सहयोगी हैं, इसलिए मैं यहां एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की योजना बना रहा हूं।”‘राजू बैंड वाला’ का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है और दिसंबर में दूसरा शेड्यूल इंदौर में होगा। फिल्म अगले साल अप्रैल में एक लीडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। ‘राजू बैंड वाला’ का किरदार सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म के नायक चंदन रॉय ने कहा कि यह उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल है। उन्होंने बैंड वालों के जीवन को समझने के लिए ट्रंपेट बजाने की ट्रेनिंग भी ली।उन्होंने बताया कि पलाश के निर्देशन की खासियत यह है कि वे कलाकारों को पहले ‘खाली कैनवास’ बनने की सलाह देते हैं, फिर उनमें रंग भरते हैं। अविका ने कहा- काम सर्वोपरि अभिनेत्री अविका गौर ने कहा कि उन्हें बचपन से मिली लोकप्रियता और दर्शकों का भरोसा आज भी प्रेरित करता है। वे अपने काम को सर्वोपरि मानती हैं। अविका इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों के बावजूद इंदौर में शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मेरे परिवार ने मेरे काम के महत्व को समझा है, इसलिए निजी और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन आसान हो गया है।” अविका गौर ने कहा कि दर्शकों की पसंद का दबाव हमेशा फिल्म उद्योग पर रहना चाहिए, क्योंकि वही उद्योग को सुधारने की दिशा देता है। यह खबर भी पढ़ें ICC विमेंस वनडे बैटर्स में टॉप पर स्मृति मंधाना:वनडे में पहली डबल सेंचुरी जड़ी ICC की विमेंस वनडे बैटर्स रैंकिंग में भारत की स्मृति मंधाना को टॉप स्पॉट दिया गया है। इससे पहले 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद वो टॉप पर पहुंची थीं। पांच साल बाद अब वापिस उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। पढ़ें पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    Ladakh Violence: Centre Orders Judicial Probe Into Police Firing That Killed Four Protesters
    Next Article
    Dhanteras 2025: धनतेरस 18 अक्टूबर को, सुबह से ही शुरू हो जाएगा सोना-चांदी खरीदने का शुभ महूर्त

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment