SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च:SUV's में कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ नया इंटीरियर डिजाइन, शुरुआती कीमत ₹7.99 लाख

    2 weeks ago

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज (6 अक्टूबर) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV बोलेरो और बोलेरो नियो के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। दोनों SUV में को हल्के-फुल्के बदलाव के साथ पेश किया गया है। इनमें नए अलॉय व्हील्स, अपडेटेड ग्रिल डिजाइन और नए कलर ऑप्शन्स जोड़े गए हैं। वहीं, दोनों के केबिन में नई लेदरेट सीट्स और नए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स मिलेंगे। बोलरो नियो में मोका ब्राउन और लूनर ग्रे कलर में दो नए केबिन थीम्स का ऑप्शन भी मिलेगा। महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो का सेगमेंट में सीधे तौर पर मुकाबला किसी से नहीं है। लेकिन, ये मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV 3XO, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू सब-कॉम्पेक्ट को टक्कर देती हैं। 80 हजार रुपए तक सस्ती हुई बोलेरो महिंद्रा ने दोनों SUV में नई टॉप वैरिएंट्स भी जोड़ें हैं। बोलरो अब 4 वैरिएंट्स में मिलेगी। इसमें B4, B6, B6 (O) और नया B8 वैरिएंट है। वहीं, बोलरो नियो 5 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इसमें N4, N8, N10, N10 (O) और नया N11 वैरिएंट शामिल है। 2025 महिंद्रा बोलेरो की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है, जो मौजूदा मॉडल से 80 हजार रुपए कम है। वहीं, 2025 महिंद्रा बोलेरो नियो की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए रखी गई है। ये SUV भी 50 हजार रुपए तक सस्ती हुई है। दोनों कारों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। आप इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। 2025 महिंद्रा बोलेरो: एक्सटीरियर 2025 महिंद्रा बोलेरो नियो: इंटीरियर फीचर्स 2025 महिंद्रा बोलरो SUV में लेदरेट सीटें लगी हैं, जिससे इसका केबिन बिल्कुल प्रीमियम लगता है। गाड़ी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल जैसे नए फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा पुराने फीचर्स भी बरकरार हैं, जैसे सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, रिमोट की और मैनुअल AC। सेफ्टी के लिए इसमें रियर व्यू कैमरा, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर हैं। 2025 महिंद्रा बोलेरो नियो: एक्सटीरियर फ्रंट प्रोफाइल: महिंद्रा बोलरो नियो में अब वर्टिकल स्लेट्स की जगह हॉरिजोंटल स्लेट्स वाली नई ग्रिल दी गई हैं, जो इसे मॉडर्न लुक देती है। फ्रंट बंपर पर अब सिल्वर फिनिश भी जोड़ी गई है। साइड प्रोफाइल: इसका कॉम्पेक्ट और बोल्ड स्टांस साफ दिखता है। इसमें ब्लैक व्हील आर्क, नए 16-इंच डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन रूफ हैं। इस SUV में दो नए कलर ऑप्शन्स हैं: कॉन्क्रीट ग्रे और जींस ब्लू। रियर प्रोफाइल: पीछे का डिजाइन वही पुराना है। इसमें साइड हिंज्ड टेलगेट और बोलेरो नियो बैजिंग के साथ स्पेयर व्हील कवर लगा है। 2025 महिंद्रा बोलेरो नियो: इंटीरियर और फीचर्स बोलरो नियो कार में वैरिएंट के हिसाब से दो इंटीरियर कलर ऑप्शन्स हैं: मोका ब्राउन या लुनार ग्रे। इसमें लेदरेट सीटें लगी हैं, जो केबिन को बिल्कुल अपमार्केट फील देती हैं। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, मॉडर्न USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा इसमें कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चारों पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, एबीएस के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर दिए गए हैं। परफॉर्मेंस: 17-18kmpl का माइलेज दोनों SUV में कोई भी मैकेनिकिल बदलाव नहीं हुए हैं। इनमें डीजल इंजन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। महिंद्रा बोलेरो 1.5-लीटर का mHawk75, 3-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 75hp की पावर और 210Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें करीब 16kmpl (ARAI सर्टिफाइड) का माइलेज मिलता है। महिंद्रा बोलेरो नियो में परफॉर्मेंस के लिए 1.5-लीटर का mHawk100, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 100hp की पावर और 210Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार में 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें करीब 17-18kmpl (ARAI सर्टिफाइड) का माइलेज मिलता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    2025 TVS रेडर 125 बाइक भारत में लॉन्च:सेफ्टी के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक, शुरुआती कीमत ₹93,800
    Next Article
    ओला इलेक्ट्रिक ने बिना रेयर अर्थ मेटल वाली मोटर बनाई:देश की पहली फेराइट मोटर को सरकार की मंजूरी; इससे चीन पर निर्भरता कम होगी

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment