टेक कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में G सीरीज में नया स्मार्टफोन मोटो G06 पावर लॉन्च कर दिया है। फोन को 7000mAh बैटरी, 6.88 इंच बड़ा डिस्प्ले और 50MP मेन कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटो G06 पावर को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट (4GB रैम + 64GB स्टोरेज) में पेश किया गया है। इसकी कीमत 7,499 रुपए रखी गई है। फोन 11 अक्टूबर 2025 से बिक्री के लिए अवेलेबल होगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेडमी A5, इनफिन्क्स स्मार्ट 10 और रियलमी नार्जो 80 लाइट 4G जैसे स्मार्टफोंस से रहेगा।
डिजाइन: लेदर फिनीश के साथ प्रीमियम बैक कवर ये प्लास्टिक बॉडी वाला फोन है, लेकिन इसका लेदर फिनिश डिजाइन लो बजट सेगमेंट के हिसाब से काफी प्रीमियम फील देता है। इसका वजन 194 ग्राम और मोटाई 8.31mm है, जिससे हाथ में फोन कंफर्टेबल लगता है। मोटो G06 पावर: स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले: फोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करता है, ये स्क्रॉलिंग को स्मूद बनाता है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। कैमरा: फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड-पिक्सल कैमरा और एक और सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। परफॉरमेंस: मोटो G06 पावर में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर चिपसेट लगा है, जो रोजमर्रा की मल्टीटास्किंग और लाइट गेमिंग को आसानी से करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो ये एंड्रॉयड 15 पर चलता है। पावर बैकअप: फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जिससे लंबा बैकअप मिलेगा। इसे चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फोन में 3 दिन तक का बैकअप मिलेगा। अन्य फीचर्स: फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिससे हल्के पानी के छींटों और धूल से आसानी से बचाव होता है। ऑडियो के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। साथ में मोटो जेस्चर की मदद से कलाई घुमाकर कैमरा खोल सकेंगे। कनेक्टिविटी में ये 4G, वाईफाई, 3.5mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Click here to
Read more