SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    शेयर मार्केट में जबरदस्त रैली, सेंसेक्स 560 अंक उछला, निफ्टी 25,875 के पार

    1 day ago

    Stock Market Today: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 20 अक्टूबर, सोमवार  को भारतीय शेयर मार्केट हरे निशान के साथ शुरु हुआ. दोनों ही प्रमुख इंडेक्सों में तेजी दर्ज की गई. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 317.11 अंक या 0.38 प्रतिशत उछलकर 84,269.30 पर कारोबारी दिन की शुरुआत की. वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 114.75 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,824.60 पर हरे निशान के साथ ट्रेड करते हुए ओपन हुआ.  पिछले सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन शुक्रवार को भी शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी.

    9:25 बजे तक, सेंसेक्स 688 अंक की तेजी के साथ 84,641 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 50 180 अंक उछलकर 25,890 पर ट्रेड कर रहा था.

    बीएसई के टॉप गेनर
    रिलायंस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, आईएनएफवाई
     
    बीएसई के टॉप लूजर
    आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट,  टाटा स्टील 

    शुक्रवार को कैसा रहा था मार्केट?

    पिछले सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन, शुक्रवार 17 अक्टूबर को भारतीय शेयर मार्केट में जबरदस्त रैली देखने को मिली थी और दोनों ही प्रमुख इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 484.53 अंक या 0.58 प्रतिशत की उछाल के साथ 83,952.19 अंक तो वहीं, निफ्टी 50 124.55 अंक या 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,709.85 पर ट्रेड करते हुए कारोबारी दिन की समाप्ति की थी. 

    बीएसई बास्केट से एशियन पेंट, एमएडएम, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर  टॉप गेनर थे. टॉप लूजर की बात करें तो, आईएनएफवाई, इटरनल, टाटा स्टील, टेक महिन्द्रा, पावर ग्रिड रहे थे. वहीं निफ्टी बैंक, निफ्टी 100, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी में तेजी दर्ज की गई थी. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी स्मालकैप 100 और निफ्टी आईटी के शेयर टूटे थे. शुक्रवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे और 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.   

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

    यह भी पढ़ें: महिलाओं की सेविंग के लिए बेस्ट ऑप्शन! सुरक्षित और तगड़े रिटर्न के लिए करें निवेश

    Click here to Read more
    Prev Article
    117 साल पुराना सफर खत्म, बंद होने की कगार पर कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज; SEBI की मंजूरी का इंतजार
    Next Article
    Silver Demand in India: दुनियाभर में खत्म हो रहे चांदी के स्टॉक, भारत में चांदी की तेज डिमांड से हिला ग्लोबल मार्केट

    Related व्यापार Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment