SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    तलाक की अफवाहों के बीच हंसिका मोटवानी ने बदला सरनेम:एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नाम में जोड़ा एक एक्ट्ररा ‘N’

    1 day ago

    तलाक की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने सरनेम की स्पेलिंग में थोड़ा बदलाव किया है। अब उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नाम “Hansika Motwanni” लिखा दिख रहा है, जो पहले “Hansika Motwani” था। यानी उन्होंने अपने सरनेम में एक एक्ट्ररा ‘N’ जोड़ दिया है। लोगों का मानना है कि हंसिका ने यह बदलाव न्यूमरोलॉजी या निजी कारणों से किया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब तक इस पर कोई कमेंट नहीं किया है। गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में नाम की स्पेलिंग बदलना आम बात है। कई स्टार्स का मानना है कि इससे लकी एनर्जी और पॉजिटिविटी मिलती है, जो करियर और जिंदगी पर अच्छा असर डालती है। बता दें कि दिसंबर 2022 में हंसिका ने बिजनेसमैन सोहैल खतूरिया से शादी की थी। यह शादी जयपुर के मुंडोटा फोर्ट में हुई थी। यह शाही शादी जियो हॉटस्टार के डॉक्यूमेंट्री शो ‘लव, शादी, ड्रामा’ में भी दिखाई गई थी। शादी से पहले सोहैल ने उन्हें पेरिस के आइफिल टावर के सामने प्रपोज किया था। दरअसल, जुलाई के महीने में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया था कि हंसिका इस वक्त अपनी मां के साथ रह रही हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं। दिसंबर 2022 में शादी के बाद शुरुआत में हंसिका, सोहेल के परिवार के साथ ही रहने लगी थीं, लेकिन बड़े परिवार के साथ एडजस्ट करना थोड़ा मुश्किल हो गया। इसके बाद दोनों ने उसी बिल्डिंग में एक अलग फ्लैट ले लिया। हालांकि, जब हंसिका से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई, तो उनका कोई जवाब नहीं मिला। वहीं, उनके पति सोहेल ने सिर्फ एक टेक्स्ट भेजा कि, “ये सच नहीं है।” लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कौन-सी बात झूठ है, अलग रहना या रिश्ता टूटना, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके साथ ही यह भी देखा गया कि हंसिका ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की कई तस्वीरें डिलीट कर दी हैं और जुलाई के बाद से कोई नई पोस्ट नहीं की है। वहीं, सोहेल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है। हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ से की थी। इसके बाद वह ‘देश में निकला होगा चांद’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई... मिल गया’ में भी नजर आईं। वहीं, हंसिका ने 2007 में तेलुगु फिल्म 'देशमुदुरु' से लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू किया, जो सुपरहिट रही। इसके बाद उन्होंने 'कंत्री', 'मस्का', और 2011 में तमिल फिल्म 'मैपिल्लै' से कोलिवुड में कदम रखा। हंसिका ने कई हिट तमिल फिल्मों में काम किया, जैसे 'सिंघम 2' और 'अरनमणई'। 2017 में वे मलयालम फिल्म 'विलन' में भी नजर आईं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    कपूर परिवार ने धूमधाम से मनाया धनतेरस:आलिया भट्ट की साड़ी ने सबका ध्यान खींचा, करीना और करिश्मा कपूर भी जश्न में हुईं शामिल
    Next Article
    पंजाबी सिंगर कौर बी के VIDEO से छेड़छाड़:होटल रेड से भागते दिखाकर किया ट्रोल; सिंगर बोलीं- किसी की मौत तो छोड़ो बेशर्मों

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment