SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    टेस्ला का रोबोट सीख रहा मार्शल आर्ट:ट्रेनर के साथ कुंग फू की प्रेक्टिस करते दिखा ऑप्टिमस, मस्क ने शेयर किया वीडियो

    2 weeks ago

    टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट 'ऑप्टिमस' का लेटेस्ट वर्जन मार्शल आर्ट सीख रहा है। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने X पोस्ट में वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। इसमें रोबोट को चाइनीज मार्शल आर्ट की विधा 'कुंग फू' सीखते और अपनी सेल्फ डिफेंस टेक्नीक का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है। मस्क का ये वीडियो वायरल हो रहा है। ये डेवलपमेंट टेस्ला का ऑप्टिमस को ऐसे स्किल्स सिखाने का एक हिस्सा है, जिससे वह अपने मालिक की हर तरह से मदद कर सके। टेस्ला ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट के 2026 में अवेलेबल हो सकता है और इसकी कीमत भारतीय करेंसी में 16-24 लाख रुपए हो सकती है। रोबोट ने प्रेक्टिस में ट्रेनर के हमलों का जवाब दिया सामने आए नए वीडियो में ऑप्टिमस रोबोट कुंग फू ट्रेनर की नकल नहीं करता, बल्कि उसकी हर हरकत का जवाब देता है और हमलों का मुकाबला करता है। ये रोबोट की लर्निंग पावर और ढलने की काबिलियत को दिखाता है, जो इसे टेस्ला की नई टेक्नोलॉजी की लिस्ट में और भी उम्मीद भरा बनाता है। घर में साफ-सफाई के काम भी कर सकता है ऑप्टिमस अब ये रोबोट अपने घर में रोजमर्रा के लगभग सभी काम करने में सक्षम है। यहां तक की अब ये खाना बना सकता है और घर में साफ-सफाई के काम भी कर सकता है। इससे पहले मस्क की ओर से शेयर किए गए वीडियो में आसानी से रोजमर्रा के घरेलू काम करते, ऑप्टिमस को चम्मच से बर्तन हिलाते, फर्श को वैक्यूम करते और ब्रश और डस्टपैन से टेबल साफ करते हुए दिखाया गया था। ऑप्टिमस अब पहले से ज्यादा एडवांस हो गया है आइए देखते ये क्या-क्या काम कर सकता है... नाजुक-मजबूत की समझ, अंडे को उठा सकता है रोबोट ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस को पहली बार अक्टूबर 2022 में हुए 'टेस्ला AI डे' इवेंट के दौरान पेश किया गया था। वहीं पिछले साल इसकी एक नई जनरेशन 'ऑप्टिमस जेन 2' को अनवील किया था। अपग्रेडेड मॉडल 30% तेज चल सकता है और इसमें बेहतर संतुलन भी है। इसका वजन भी 10 किलो कम है। ऑप्टिमस जेन 2 के के हाथों को बदला गया है। यह पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा तेज है। ये नाजुक और मजबूत चीजों को कैसे उठाना है इसे समझता है। रोबोट वीडियो में अंडों को उठाकर दूसरी जगह रखता दिखाई दे रहा है। कलर के आधार पर चीजों को चुन सकता है रोबोट ऑप्टिमस को कलर के आधार पर चीजों को चुनने के लिए ट्रेन किया गया है। यह रंगों के ब्लॉक्स को खुद ही चुन कर अलग-अलग कर देता है। इसके अलावा, गलती होने पर यह खुद ही सुधार भी कर लेता है। इसे लो-स्किल्ड लेबर की जगह लेने के लिए विकसित किया जा रहा है। इसके ह्यूमनॉइड रूप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सुपरमार्केट में खरीदारी से लेकर फैक्ट्री पोडक्शन लाइनों पर काम करने तक के ह्यूमन टास्क्स को पूरा कर सके। इंसानों की तरह डांस मूव कर सकता है ऑप्टिमस जेन 2 रोबोट ऑप्टिमस जेन 2 रोबोट इंसानों-जैसी डांस मूव्स की भी नकल कर सकता है। बेहतर ह्यूमन फूट ज्योमेट्री और नए टो सेक्शन जैसे टेक्निकल एंडवांसमेंट के कारण यह ऐसा कर पाता है। 8 ऑटोपायलट कैमरे और AI के साथ फुल सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक ऑप्टिमस टेस्ला की फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) तकनीक और AI का उपयोग करता है, जो टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल होती है। इसमें 8 ऑटोपायलट कैमरे, सेंसर और एक FSD कंप्यूटर है, जो इसे आसपास के माहोल को समझने और नेविगेट करने में मदद करता है। चेहरे पर एक इंटरैक्टिव स्क्रीन है, जो मैसेज दिखाने और कम्यूनिकेट करने के लिए है। ऑप्टिमस के हाथों में 5 उंगलियां और अपोजेबल थंब हैं, जो इसे मानव जैसे जटिल कार्य करने में सक्षम बनाते हैं, जैसे टूल्स का उपयोग, वस्तुओं को पकड़ना या नाजुक चीजें (जैसे अंडा) उठाना। जेन 2 मॉडल में बेहतर हाथ की गतिशीलता और टैक्टाइल सेंसर हैं, जो इसे और सटीक बनाते हैं। टेस्ला का ह्यूमनॉएड रोबोट 'ऑप्टिमस' अगले साल के अंत तक बिक्री उपलब्ध हो सकता है, अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। प्रोडक्शन और कीमत: टेस्ला की कार से सस्ता होगा रोबोट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ला 2025 में रोबोट का लिमिटेड प्रोडक्शन शुरू करने की योजना बना रही है। शुरुआत में इसे टेस्ला की कार फैक्ट्रियों के लिए डिजाइन किया जाएगा। 2026 में इसे अन्य कंपनियों के लिए अवेलेबल कराने की योजना है। CEO इलॉन मस्क एक इवेंट में इसकी एक्सपेक्टेड कीमत बता चुके हैं। उनके अनुसार, रोबोट की कीमत 20 से 30 हजार डॉलर यानी करीब 16-24 लाख रुपए हो सकती है, जो इसे टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार से सस्ता बनाता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    ओला इलेक्ट्रिक ने बिना रेयर अर्थ मेटल वाली मोटर बनाई:देश की पहली फेराइट मोटर को सरकार की मंजूरी; इससे चीन पर निर्भरता कम होगी
    Next Article
    स्कोडा ऑक्टाविया-RS की बुकिंग शुरू, 17 अक्टूबर को लॉन्च होगी:लग्जरी सेडान में 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment