SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    टूटते रिश्तों की चाबी है ये 5 प्यार जताने के तरीके, जानें कैसे करें दिल जीतने की शुरुआत?

    2 days ago

    हर कोई अपने जीवन में सच्चा प्यार चाहता है. लोग अक्सर ऐसा रिश्ता चाहते हैं, जिसमें अपनापन, समझ और गहराई हो. लेकिन कई बार प्यार होने के बावजूद रिश्तो में दूरियां बढ़ जाती है. जिसकी वजह एक दूसरे को प्यार जताने का तरीका अलग होता है. वहीं कुछ लोग प्यार को शब्दों में जताते है तो कोई कामों से या साथ समय बिताकर. रिश्तों की इस गहराई को समझने के लिए कई एक्सपर्ट्स प्यार जताने के लिए ऐसे तरीके बताते हैं, जो हर रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं. चलिए तो आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताते हैं जिनसे आप अपने रिश्तों को और मजबूत बना सकते हैं.

    प्यार भरे शब्दों की ताकत

    कई एक्सपर्ट्स बताते हैं कि रिश्तों में शब्दों का जादू सबसे असरदार होता है, जो लोग वर्ड ऑफ अफर्मेशन को अहमियत देते हैं, उन्हें अपने साथी से तारीफ हौसला और प्यार भरे शब्द सुनना पसंद होता है. तुम बहुत अच्छा कर रहे हो, मैं तुम पर गर्व करता हूं जैसे शब्द भी रिश्ते में गहराई ला सकते हैं. वहीं बार-बार की आलोचना इस तरह के लोगों को अंदर से तोड़ देती है. इसलिए रिश्तों में ताने और आलोचनाओं से बचाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.

    साथ बिताया समय

    कई लोगों के लिए प्यार का मतलब क्वालिटी टाइम होता है. उनके लिए जरूरी होता है कि उनका पार्टनर उनके साथ वक्त बिताएं है. बिना किसी डिस्ट्रेक्शन के बातें करना, साथ में फिल्म देखना या सिर्फ एक दूसरे की मौजूदगी महसूस करना, यह सब प्यार का एहसास बढ़ाते हैं. ऐसे में लोगों को तब प्यार महसूस होता है, जब उनका पार्टनर उन पर पूरी तरह ध्यान देता है.

    सोच समझ कर दिए गए गिफ्ट

    रिलेशनशिप में हर गिफ्ट की अपनी एक भावना होती है. जो लोग रिसीविंग गिफ्ट्स वाली लव लैंग्वेज समझते हैं, उनके लिए गिफ्ट सिर्फ चीज नहीं बल्कि भावनाओं का प्रतीक होते हैं. चाहे वह हाथ से लिखा नोट हो या छोटा सा फूल इनमें छिपी सोच ही आपके पार्टनर के दिल को छू जाती है. लेकिन अगर उनके खास दिन या पसंद को नजरअंदाज किया जाए तो यह उन्हें गहरा असर दे सकता है.

    काम से जताया गया प्यार

    कुछ लोगों के लिए काम शब्दों से बड़ा होता है. ऐसे में लोग अपने साथी के लिए कुछ करके प्यार जताते हैं, जैसे उनके लिए खाना बनाना, घर के काम में मदद करना या मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहना. एक्ट्स ऑफ सर्विस वाली लव लैंग्वेज रिश्ते में भरोसा और सम्मान दोनों बढ़ाती है. ऐसे में जो पार्टनर एक दूसरे की मदद को अहमियत देते हैं तो उनका रिश्ता और मजबूत बनता है.

    टच से महसूस होने वाला अपनापन

    कई लोग फिजिकल टच के जरिए प्यार को महसूस करते हैं. गले लगाना, हाथ पकड़ना और हल्का सा टच उनके लिए सुरक्षा और सुकून का एहसास होता है. फिजिकल नजदीकी रिश्ते में गर्म जोशी और आत्मीयता बनाए रखती है, छोटे-छोटे इशारे भी ऐसे लोगों के लिए बड़ी बात साबित हो सकते हैं.

    ये भी पढ़ें-Diwali 2025 Overeating: दिवाली पर न कर लेना ओवर ईटिंग, ऐसे रोकें मिठाईयों से लेकर स्नैक्स की क्रेविंग

    Click here to Read more
    Prev Article
    ऑयली और स्टिकी डैंड्रफ स्कैल्प वालों के लिए परफेक्ट हेयर केयर रूटीन, जानें बेस्ट टिप्स
    Next Article
    Diwali 2025: दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का रहस्य! धन नहीं, बल्कि मां लक्ष्मी विवेक की भी देवी!

    Related जीवन शैली Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment