SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    ‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह:इंस्टाग्राम पर शेयर की शौहर के साथ शादी की तस्वीरें, लिखा- कुबूल है

    4 days ago

    आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाने वाली जायरा वसीम ने निकाह कर लिया है। शुक्रवार शाम को उन्होंने निकाह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। जायरा ने दो फोटो शेयर कीं, जिनमें उनकी शादी के खास पल नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में वो निकाहनामा साइन करती दिख रही हैं। उनके हाथों में मेहंदी लगी है और उन्होंने हरे रंग की एमरॉल्ड रिंग पहनी हैं। दूसरी तस्वीर में जायरा अपने शौहर के साथ आसमान की तरफ देखते हुए नजर आ रही हैं। उनके सिर पर गहरे लाल रंग का दुपट्टा है, जिस पर गोल्डन कढ़ाई है। वहीं उनके शौहर क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग स्टोल में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अपनी पोस्ट में जायरा ने अपने शौहर न चेहरा दिखाया और न नाम बताया। जायरा ने कैप्शन में सिर्फ तीन शब्द लिखे – “कुबूल है x3।” फिल्म छोड़कर लाइमलाइट से दूर हुई थीं जायरा जायरा वसीम को सिर्फ 16 साल की उम्र में फिल्म दंगल (2016) से पहचान मिली थी। उन्हें फिल्म में पहलवान गीता फोगाट के बचपन के रोल के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस भी मिला था। इसके बाद वो सीक्रेट सुपरस्टार (2017) में नजर आईं। इस फिल्म में भी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उनकी तारीफ हुई थी। हालांकि 2019 में उन्होंने अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा था कि एक्टिंग उनके ईमान और धर्म से टकराती है। अपने नोट में उन्होंने लिखा था, “इस फील्ड ने मुझे प्यार और पहचान दी, लेकिन इसने मुझे धीरे-धीरे मेरे ईमान से दूर कर दिया।” इसके बाद से वो फिल्मों और पब्लिक लाइफ से दूर रहीं। वो सोशल मीडिया पर सिर्फ धर्म और अध्यात्म से जुड़ी बातें शेयर करती हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    IRCTC Website Crashes Before Diwali, Stranding Lakhs Of Passengers Trying To Book Train Tickets
    Next Article
    पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की बेटी का VIDEO:बोलीं- पापा कहते थे तू दूर न होना, अब खुद ही दूर चले गए, किसी और के साथ ऐसा न हो

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment