मशहूर पंजाबी सिंगर गुरमीत मान का निधन हो गया है। भले ही उनकी आवाज अब हमारे बीच नहीं रही, लेकिन उनकी यादें और उनके गीत हमेशा उनके फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। उनकी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा भी कम रोचक नहीं है। यह उस दौर की बात है जब गुरमीत मान पंजाब पुलिस में नौकरी करते थे और साथ ही गायकी का शौक भी रखते थे। गुरमीत मान के साथ लंबे समय तक रहे रोपड़ के लखवीर सिंह बताते हैं कि एक बार रोपड़ के बुंगा साहिब में एक पुल का उद्घाटन करने के लिए उस समय के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आए हुए थे। एसएसपी ने उन्हें बताया कि उनका एक मुलाजिम बहुत अच्छा गाता है। इस पर कैप्टन ने कहा, “उसे बुलाओ।” गुरमीत मान को बुलाया गया और उन्होंने कैप्टन के सामने गीत सुनाया। गीत सुनते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले-"उठाओ अपना साज-ओ-सामान और कल से ड्यूटी नहीं करनी।" गुरमीत ने यह बात घर जाकर अपनी मां को बताई। मां ने कहा, "देश सेवा करो।" यही वजह रही कि गुरमीत मान ने कभी भी अपनी ड्यूटी मिस नहीं की। वे अंतिम समय तक पुलिस लाइन की कैंटीन में सेवा देते रहे। ऐसे सिंगर जिनको बार-बार सुनते थे लोग
लखवीर सिंह ने बताया कि गुरमीत बहुत ही नेक इंसान थे। उनको भी अचानक 9 अक्तूबर को सुबह उनके मैनेजर का फोन आया। उसने बताया कि गुरमीत मान नहीं रहे। उनकी मौत का पंजाबी इंडस्ट्री को बड़ा घाटा है। वो स्टेज के किंग थे। जो भी उनको एक बार सुन लेता था, वो बार-बार सुनता था। यहां जानिए कौन थे सिंगर गुरमीत मान.. गुरमीत मान के कॅरियर और परिवार के बारे में जानिए... -----------------------------------
पंजाबी सिंगर गुरमीत मान का निधन:सोहरेयां दा पिंड और चंडीगढ़ इन रूम से सुर्खियों में रहे, पेंडू अखाड़ों के किंग थे; पंजाब पुलिस में ASI थे मशहूर पंजाबी सिंगर गुरमीत मान का निधन हो गया है। उन्होंने 57 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। करीबियों के मुताबिक उन्हें हार्ट प्रॉब्लम थी। 3-4 साल पहले उनको स्टंट भी डाले गए थे। जिसके बाद उन्होंने स्टेज शो करने कम कर दिए थे। (पूरी खबर पढ़ें)
Click here to
Read more