SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    कैटी पेरी को किस करते दिखे जस्टिन ट्रूडो:कैलिफोर्निया में यॉट से फोटो वायरल, जुलाई में दोनों की डेटिंग की खबर आई थी

    1 week ago

    कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी की रोमांस की खबरें फिर से चर्चा में हैं। दोनों की यॉट पर कुछ इंटिमेट और क्लोज-अप तस्वीरें सामने आई हैं। ये फोटोज पिछले महीने की बताई जा रही हैं। डेली मेल के मुताबिक दोनों कैलिफोर्निया के सांता बारबरा तट पर कैटी की 24 मीटर लंबी यॉट पर थे। डेली मेल को मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि कैटी का यॉट पास के छोटे पब्लिक व्हेल-वॉचिंग बोट के पास आया और इसके बाद ट्रूडो और पेरी ने साथ में समय बिताया। शख्स ने कैटी के हाथ के टैटू देखकर पहचाना कि वह जस्टिन ट्रूडो के साथ थीं। कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो की ये 3 तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल ट्रूडो ने साल 2023 में अपनी पत्नी सोफी से 18 साल पुरानी शादी खत्म कर दी थी। वहीं, कैटी पेरी का इस साल एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम के साथ ब्रेकअप हुआ था। पेरी के ब्रेकअप के कुछ दिन बाद से ही उनकी ट्रूडो के साथ अफेयर की खबरें सामने आईं। इसी साल जुलाई में पेरी और ट्रूडो को एक साथ डिनर करते देखा गया था। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मुलाकात कनाडा के मॉन्ट्रियल में रेस्त्रां ले वायलोन में हुई थी। इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वीडियो में पेरी और ट्रूडो एक ही टेबल पर आमने-सामने बैठे बातचीत करते दिख रहे थे। सुरक्षा में कई गार्ड भी तैनात थे यह डिनर एक प्राइवेट डेट जैसा लग रहा था, लेकिन दोनों अकेले नहीं थे। उनके साथ कई सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे, जो उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। सुरक्षाकर्मी पास की सीटों पर बैठे थे और शीशे की दीवार के जरिए निगरानी कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक पैरी और ट्रूडो ने रेस्त्रां में कई डिशेज ली थीं। इनमें लॉब्स्टर भी शामिल था, लेकिन दोनों ने कोई एल्कोहॉलिक ड्रिंक नहीं ली। डिनर के बाद रेस्त्रां के हेड शेफ खुद दोनों से मिलने आए और उनका स्वागत किया। खाना खत्म होने के बाद पैरी और ट्रूडो दोनों ने किचन जाकर स्टाफ को पर्सनली थैंक्स कहा था। कैटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम का रिश्ता कैटी पेरी और एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम का रिश्ता 2016 में गोल्डन ग्लोब्स की एक आफ्टर पार्टी में शुरू हुआ था। दोनों के बीच जल्द ही नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता मीडिया की सुर्खियों में आ गया। 2017 में उनका कुछ समय के लिए ब्रेकअप हुआ, लेकिन 2018 में उन्होंने फिर से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। इसके बाद 2019 में वेलेंटाइन्स डे के मौके पर दोनों ने सगाई कर ली। इसके बाद साल 2020 में दोनों की एक बेटी हुई। हालांकि उन्होंने शादी नहीं की। जुलाई 2025 की शुरुआत में पैरी और ब्लूम ने अपने ब्रेकअप की आधिकारिक घोषणा की थी। एक साझा बयान में कहा गया था कि वे अब एक रोमांटिक रिश्ते में नहीं हैं, लेकिन अपनी बेटी डेजी की मिलकर देखभाल करेंगे। कैटी पेरी की पहली शादी 2010 में ब्रिटिश कॉमेडियन रसेल ब्रांड से हुई थी। ये शादी एक पारंपरिक हिंदू समारोह में भारत के राजस्थान में रणथंभौर टाइगर सेंचुरी के पास हुई थी। हालांकि 14 महीने बाद 2011 में ही ये शादी खत्म हो गई थी। ट्रूडो ने बचपन की दोस्त से शादी की, 18 साल बाद अलग हुए कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 28 मई 2005 को सोफी ग्रेगोएर ट्रूडो से शादी की थी। सोफी एक कनाडाई टेलीविजन होस्ट और पत्रकार रही हैं। सोफी, ट्रूडो के छोटे भाई माइकल ट्रूडो की क्लासमेट थीं। स्कूल खत्म होने के बाद ट्रूडो और सोफी की दोबारा मुलाकात 2003 में एक चैरिटी इवेंट के दौरान हुई, जब ट्रूडो एक स्कूल में पढ़ाते थे। वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता शुरू हुआ। इसके अगले ही साल (2004) दोनों ने सगाई कर ली और 2005 में शादी कर ली। शादी के बाद वे कनाडा की राजनीति और मीडिया की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बन गए। इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं। एक बेटी और दो बेटे। लगभग 18 साल की शादी के बाद अगस्त 2023 में जस्टिन और सोफी ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की। दोनों ने एक बयान में कहा कि वे अब भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और अपने बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे। ये खबर भी पढ़ें... हॉलीवुड एक्ट्रेस डायने कीटन का निधन:‘द गॉडफादर’ जैसी हिट फिल्मों में किया था काम, ‘एनी हॉल’ के लिए मिला था ऑस्कर अवॉर्ड हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायने कीटन का 79 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने ‘एनी हॉल’ और ‘द गॉडफादर’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया था। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    सिकंदर डायरेक्टर ने सलमान पर लगाए लेट आने के आरोप:एक्टर बोले- उनकी अगली फिल्म में हीरो 6 बजे आता था, वो सिकंदर से बड़ी फ्लॉप
    Next Article
    पंजाबी सिंगर, जिनके CM भी फैन हुए:गाना सुनते ही कहा- उठाओ अपना सामान, कल से नो ड्यूटी; किडनी-हार्ट प्रॉब्लम से निधन हुआ

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment