दिवाली के खास मौके पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी दुआ पादुकोण का चेहरा रिवील किया है। कपल ने दिवाली में बेटी दुआ को थामे हुए कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। बेटी की तस्वीर के साथ दीपिका-रणवीर ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। एक नजर दुआ की तस्वीरों पर- दुआ की खूबसूरती देख सेलेब्स ने बांधे तारीफों के पुल दीपिका-रणवीर द्वारा शेयर की गईं दुआ की तस्वीरें देख बॉलीवुड सेलेब्स लगातार उनके लिए कमेंट्स कर रहे हैं। राजकुमार राव ने कमेंट के जरिए दुआ की क्यूटनेस की तारीफ की है, वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी दुआ के लिए आशीर्वाद भेजा है। पहले भी सामने आ चुका है दुआ का वीडियो कपल द्वारा बेटी दुआ का चेहरा रिवील किए जाने से पहले अगस्त में भी एक वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें दुआ का चेहरा साफ तौर पर देखा गया था। वीडियो एयरपोर्ट का था, जहां एक फैन ने चोरी-छिपे दीपिका की गोद में बैठी हुईं दुआ का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। इस दौरान एक्ट्रेस काफी नाराज नजर आईं और फैन को रिकॉर्ड न करने की हिदायत देती दिखी थीं। हालांकि वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस की टीम ने मशक्कत से वीडियो डाउन करवाई थी।
Click here to
Read more