SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज के शो में SHO से हाथापाई:लुधियाना में धक्कामुक्की की, वर्दी पर हाथ डाला; बोला- तेरी फीतियां उतरवा दूंगा

    1 week ago

    पंजाब के लुधियाना में पीएयू में चल रहे सरस मेले में सोमवार की रात सूफी सिंगर सतिंदर सरताज का शो हुआ। मगर, शो में जमकर हंगामा हुआ। शो देखने आए लोगों ने जमकर सरकारी प्रापर्टी के साथ खिलवाड़ किया। लोग फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर चढ़ गए। मेले में पड़ी कुर्सियां तक तोड़ दी। कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई। एक व्यक्ति की थाना डिवीजन नंबर 4 के SHO गगनदीप के साथ हाथापाई तक कर दी। इसकी वीडियो भी सामने आ है, जिसमें व्यक्ति सरताज के शो में जाने लगता है, लेकिन उसे पुलिस अधिकारी रोक देते है। इतने में SHO के साथ उसकी बहस और हाथापाई हो जाती है। युवक एसएचओ की वर्दी तक पर हाथ डाल देता है। कहता है कि तुम्हारी फीतियां में उतरवा कर रहूंगा। इसे लेकर देर तक हंगामा हुआ। यहां जानिए सरताज के शोर में हंगामे का पूरा मामला ... एसएचओ को धमकी- तुम्हारी फीतियां में उतरवा कर रहूंगा जानकारी के अनुसार, व्यक्ति जब अंदर पहुंचा तो भीड़ को संभाल रहे एसएचओ ने उसे रोक दिया। इस पर व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी शो के अंदर है, उसे उसने साथ लेकर निकलना है। एसएचओ ने उसे समझाने की कोशिश की कि भीड़ ज्यादा है, देख कर चले। इस पर व्यक्ति भड़क गया और हाथापाई तर उतर आया। आरोप है कि उसने पुलिस अधिकारी से कहा कि तुम्हारी फीतियां में उतरवा कर रहूंगा। यह हंगामा काफी देर चला। बाद में अन्य पुलिस अधिकारियों और लोगों ने मामला सुलझाया। एसएचओ बोले- 4 बार वर्दी उतरवाने की धमकी दी SHO गगनदीप सिंह ने कहा सरताज के शो के अंदर हाउस फुल था, जिस कारण लोगों को बाहर रोक दिया था। जिस व्यक्ति से हमारी बहसबाजी हुई, उसे हम यही समझा रहे थे कि आप बुजुर्ग है अपनी पत्नी के साथ अंदर ना जाइये बहुत भीड़ है, धक्का-मुक्की हो जाएगी। मगर, वह व्यक्ति माना नहीं और बहसबाजी करने लगा। उसने 4 बार वर्दी उतरवाने की धमकी दी। मैंने काफी सहनशीलता रखी, लेकिन जब वह ज्यादा बदतमीजी पर उतर आया तो हमने उसे बाहर रोका । सिंगर सतिंद्र सरताज के शोर के PHOTOS... मेले में ट्रेफिक और सेहत विभाग के नियमों की उड़ रही धज्जियां... अनहाइजेनिक तरीके से मेले में परोसे से रहे फूड प्रोडेक्ट उधर, इस मेले में लगे स्टॉल भी सेहत विभाग की गाइडलाइंस को ठेंगा दिखा रहे है। इस मेले में रोजाना सैकड़ों वीआईपी और खुद डिप्टी कमिश्नर दौरा करने और शो देखने आते है, लेकिन लोगों को खाने का जो सामान परोसा जा रहा है वहां पर किसी अधिकारी ने नजर नहीं जा रही। बिना ग्लव्स और बिना सिर पर टोपी पहने सभी स्टॉल पर सामान बेचा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग मेले में नहीं कर रहा चेकिंग शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीमें मिठाइयों की दुकानों पर सेंपल भर रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा जो मेला आयोजित किया जा रहा है उसे सेहत विभाग के अधिकारी भी अनदेखा कर रहे है। सेहत विभाग की बड़ी लापरवाही है कि मेले में उनकी टीमें चेकिंग नहीं कर रही। बता दें कि पहले ही शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है लेकिन सेहत विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। पार्किंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नहीं बनाया कोई प्लान सरस मेले में पार्किंग व्यवस्था भी बिगड़ी हुई नजर आई। जहां पार्किंग बनाई गई है वहां गाड़ियां पार्क करने की जगह लोग बीच सड़क पर गाड़ियां पार्क कर रहे है। इसी तरह से शहर के बड़े राजनेता भी बीच सड़क गाड़ियां पार्क करके सरस मेले का आनंद ले रहे है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सरस मेले को लेकर किसी तरह का कोई पुख्ता ट्रैफिक प्लान नहीं बनाया गया। फिरोजपुर पर सरताज के शो के कारण जाम तक की स्थिति बनी रही।
    Click here to Read more
    Prev Article
    'बॉडी काउंट' कमेंट्स पर एली अवराम ने तोड़ी चुप्पी:कहा- महिलाएं ऑनलाइन ज्यादा टारगेट होती हैं, आशीष चंचलानी संग तस्वीर के बाद हुई थी ट्रोलिंग
    Next Article
    अमाल मलिक पर भड़कीं गौहर खान:नॉमिनेशन टास्क में अभिषेक को उकसाने के आरोप लगाए, मेकर्स पर भी खड़े किए सवाल

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment