SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    रिलीज से पहले फिल्म थामा को बड़ा झटका:सेंसर बोर्ड ने कई सीन पर जताई आपत्ति, किसिंग सीन कम किया, कई आपत्तिजनक डायलॉग्स भी बदले

    3 days ago

    आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म थामा 21 अक्टूबर को दिवाली के खास मौके पर रिलीज की जा रही है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को दिवाली रिलीज का फायदा मिलेगा, हालांकि फिल्म को लेकर जनता में कोई खास एक्साइटमेंट नहीं है। अब रिलीज से पहले ही फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने बड़ी गाज गिरा दी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई आपत्तिजनक सीन्स पर आपत्ति जताई और उसमें बदलाव का सुझाव दिया है। हाल ही में आई बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई आपत्तिजनक सीन में बदलाव करने की मांग की है, जिनमें वो सीन भी शामिल है, जिसमें खून पीने के लिए रियलिस्टिक साउंड का इस्तेमाल किया गया है। इस साउंड को लगभग कम करने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा फिल्म में एलेक्जेंडर शब्द की जगह सिकंदर शब्द का इस्तेमाल करना होगा। इन सीन में भी मेकर्स को करना होगा बदलाव फिल्म को काट-छांट से हो सकता है नुकसान फिल्म के आखिरी समय में होने वाले इन बदलाव से फिल्म पर पुरा असर पड़ सकता है। साउंड में बदलाव से सीन अटपटा लगता है, वहीं सिकंदर, अय्याशी करता हूं जैसे डायलॉग्स बदलने में भी मेकर्स को मुश्किल हो सकती है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग काफी पहले खत्म हुई थी। इन बदलाव से लिप-सिंक करवाना मुश्किल होगा, जो देखने में अटपटे लग सकते हैं। बदलाव के साथ ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A 16+ रेटिंग दी है। यानी 16 साल से कम उम्र के लोग इसे नहीं देख सकेंगे। अब फिल्म का रन टाइम 149.59 मिनट यानी 2 घंटे 29 मिनट हो चुका है। क्लैश से हो सकता है बॉक्स ऑफिस पर नुकसान फिल्म थामा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, हालांकि अब तक एडवांस बुकिंग से करीब 5 करोड़ का ही मुनाफा हुआ है। जो दिवाली के लिहाज से कम है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश फिल्म एक दीवाने की दीवानियत से होगा, जिसकी एडवांस बुकिंग डेढ़ करोड़ रुपए हुई है। सोशल मीडिया पर भी थामा से ज्यादा एक दीवाने की दीवानियत का क्रेज देखने मिल रहा है। फिल्म थामा करीब 145 करोड़ रुपए के बड़े बजट में बनी है। ऐसे में फिल्म को बजट निकालने के लिए करीब 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करना होगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    फैन ने अक्षय कुमार के कंधे पर रखा हाथ:भड़के एक्टर ने लगाई फटकार, एयरपोर्ट पर सेल्फी क्लिक करने के लिए लगी थी भीड़
    Next Article
    जन्मदिन पर सनी देओल ने किया नई फिल्म का ऐलान:'गदर' एक्टर अब 'गबरू' में नजर आएंगे, 13 मार्च 2026 को रिलीज होगी फिल्म

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment