SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    सलमान की बैटल ऑफ गलवान में होगा मिलिट्री एंथम:देशभक्ति के रंग में रंगेंगे एक्टर, भारतीय सेना को समर्पित होगा गाना

    6 days ago

    एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गालवान' में एक देशभक्ति वाला गाना होगा। जो भारतीय सेना को समर्पित होगा। मिड डे को एक सूत्र के बताया कि सलमान खान इस समय मुंबई में इस देशभक्ति वाले गाने की शूटिंग कर रहे हैं। इस गाने में 60 से अधिक बैकग्राउंड डांसर शामिल हैं। गाने की कोरियोग्राफी मुदस्सर खान कर रहे हैं। सलमान खान ने पिछले महीने फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की थी। जिसके बाद डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट के कुछ खास पीछे के लम्हे (BTS) शेयर किए थे। इनमें सलमान के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शामिल थे। अपूर्व ने अपनी स्टोरी में बताया था कि शूटिंग बहुत कठिन रही, ठंडे मौसम, इंडस नदी में चलना और मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद यह अनुभव टीम के लिए यादगार बन गया। फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें इससे पहले भी सलमान खान की फिल्म की शूटिंग से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। जिनमें वह लेह-लद्दाख में सलमान जवानों और फैंस के साथ पोज देते दिखे थे। यह तस्वीरें फिल्म के लेह-लद्दाख शेड्यूल के दौरान की बताई गई थीं। वहीं, 9 सितंबर को फिल्म में उनका पहला लुक जारी हुआ था, जिसमें वह दमदार अंदाज में नजर आए थे। सलमान ने खुद यह तस्वीर अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो में वे आर्मी की वर्दी में, सिर से खून टपकता हुआ, घनी मूंछों के साथ देशभक्ति के रंग में दिखे। बता दें इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में कई नए चेहरे भी दिखेंगे। फिल्म में सलमान कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया देंगे। वहीं, जुलाई के महीने में पीटीआई से बातचीत के दौरान सलमान खान ने अपने रोल को लेकर कहा था कि फिल्म में मेरा किरदार फिजिकली काफी चैलेंजिंग है। हर साल, हर महीने, हर दिन यह और भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। अब मुझे ज्यादा समय देना पड़ता है। पहले मैं यह एक या दो हफ्तों में कर लेता था, लेकिन अब मुझे दौड़ना, किक मारना, पंच करना और इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं। इस फिल्म की मांग ही ऐसी है। सलमान ने यह भी कहा था कि जब मैं फिल्म 'सिकंदर' कर रहा था तो उसका एक्शन अलग था। वह किरदार अलग था, लेकिन 'बैटल ऑफ गलवान' का रोल फिजिकली अलग और मुश्किल है। इसके लिए मुझे लद्दाख के ऊंचे पहाड़ों पर और ठंडे पानी में शूटिंग भी करनी है, जो एक बड़ी चुनौती है। सलमान ने आगे कहा था कि जब मैंने इस फिल्म को साइन किया, तब मुझे लगा कि यह एक शानदार फिल्म है, लेकिन फिल्म में रोल करना कठिन है। लद्दाख में मुझे 20 दिन काम करना है और फिर सात से आठ दिन ठंडे पानी में शूटिंग करनी है। हम इसी महीने इसकी शूटिंग करने जा रहे हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    Lucknow Super Giants Secure Kane Williamson Ahead Of IPL 2026 Auction
    Next Article
    बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज के साथ हुई छेड़छाड़:वीडियो शेयर कर दी जानकारी, बोलीं- मैंने कपड़े भी पूरे पहन रखे थे

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment