‘सैयारा’ गर्ल अनीत पड्डा के फैंस के लिए खुशखबरी है। जल्द ही एक्ट्रेस की नई फिल्म आने वाली है। मैडॉक फिल्म्स की नई हॉरर फिल्म ‘शक्ति शलिनी’ में अनीत लीड रोल में दिखेंगी। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थम्मा' के रिलीज होते ही इस सस्पेंस से परदा हट गया है। मेकर्स ने ‘शक्ति शलिनी’ से अनीत के जुड़ने की घोषणा एक खास वीडियो के साथ किया। इस वीडियो को फिल्म 'थम्मा' के थिएट्रिकल प्रिंट के साथ दिखाया गया। हालांकि, ये क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हो गया। इस क्लिप में अनीत को क्रिएटर, विध्वंसक और सबकी जननी बताया गया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला सफेद लहंगे में लंबी चोटी के साथ जंगल में खड़ी नजर आ रही है। हालांकि, वायरल फोटो में महिला का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो महिला अनीत ही हैं। बता दें कि पहले ये फिल्म इसी साल के शुरुआत में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी। वहीं, ‘शक्ति शलिनी’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद कियारा आडवाणी लेकिन अब उनकी जगह अनीत लीड रोल निभा रही हैं। ये अनीत की पहली हॉरर फिल्म होगी। अनीत के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से एक्टिंग में कदम रखा था। इस फिल्म में काजोल और विशाल जेठवा भी थे। इसके बाद वो वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में दिखीं। इसमें भी उनके साथ पूजा भट्ट, राइमा सेन समेत कई दिग्गज एक्टर थे। लेकिन अनीत के पहचान मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से मिली। इस फिल्म में अनीत अहान पांडे के साथ नजर आई थीं। बड़े पर्दे के लिए ये दोनों की ही डेब्यू फिल्म थी।
Click here to
Read more