SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    Virender Sehwag Birthday: जन्मदिन पर देखें वीरेंद्र सहवाग के 4 महारिकार्ड्स, जिन्हें आज तक नहीं तोड़ पाया कोई

    1 day ago

    आज वीरेंद्र सहवाग का 47वां जन्मदिन है. नजफगढ़ का नवाब, मुल्तान का सुल्तान नाम से पहचाने जाने वाले सहवाग को क्रिकेट जगत बेखौफ और विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जानता है. उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला, कप्तानी की और इस दौरान कई ऐसे रिकार्ड्स बनाए, जिन्हे आज भी तोड़ना किसी के लिए आसान नहीं है.

    वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर, 1978 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था. उन्होंने 14 साल के क्रिकेट करियर ने भारत के लिए 374 इंटरनेशनल मैच खेले. इनमें उन्होंने कुल 17,253 रन बनाए. उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 319 रन का है, वह वनडे में भी दोहरा शतक लगा चुके हैं. सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 शतक (23 टेस्ट, 15 वनडे) और 72 अर्धशतक लगाए हैं.

    • 104 टेस्ट- 8586 रन (82.23 स्ट्राइक रेट)
    • 251 वनडे- 8273 रन (104.33 स्ट्राइक रेट)
    • 19 टी20- 394 रन (145.38 स्ट्राइक रेट)

    सहवाग के 4 महारिकार्ड्स

    1- कप्तान के तौर पर वीरेंद्र सहवाग के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है. सहवाग ने 8 दिसंबर, 2011 को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे. इस मैच में वह कप्तान थे. उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई कप्तान नहीं तोड़ पाया है और आज भी इसे तोड़ना बहुत मुश्किल है.

    2- टेस्ट क्रिकेट में 2 बार तिहरा शतक जड़ने वाले वीरेंद्र सहवाग एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. सहवाग ने टेस्ट में 2 बार तिहरे शतक लगाए हैं, एक पारी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ (309) खेली थी जो उनकी टेस्ट में सबसे बड़ी पारी भी है. दूसरा तिहरा शतक उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ (309) मुल्तान में लगाया था.

    3- दुनिया में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी वीरेंद्र सहवाग के नाम है. उन्होंने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया था. चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में सहवाग ने 304 गेंदों में 319 रन बनाए थे, इस पारी में उन्होंने 42 चौके और 5 छक्के जड़े थे.

    4- एक टेस्ट मैच में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय वीरेंद्र सहवाग हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर, 2009 में खेले गए टेस्ट में एक दिन में 284 रन बनाए थे. सहवाग इस मैच में अपने तिहरे शतक से चूक गए थे, वह 293 रन पर आउट हो गए थे.

    Click here to Read more
    Prev Article
    IND vs AUS: 'हैरान मत होना अगर रोहित और कोहली...', भारत की हार के बाद सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
    Next Article
    IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भड़के अश्विन, बल्लेबाजों पर साधा निशाना, कहा- 'उन्हें जिम्मेदारी...'

    Related खेल Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment