SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप पर सलमान खान ने कसा तंज:बोले- काम मिला क्या भाई?, खुद को बर्बाद कर लिया है

    1 week ago

    दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप काफी समय से सलमान खान पर कई आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि सलमान ने दबंग का सारा क्रेडिट खुद ले लिया, जबकि फिल्म में उनका भी बड़ा योगदान था। अब इस मामले में पहली बार सलमान खान ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने अभिनव कश्यप पर तंज कसते हुए कहा कि क्या काम मिल रहा है भाई? बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता गेस्ट के तौर पर आए थे। इस दौरान जब वह सलमान की तारीफ करते हुए बोले, आप इतना जबरदस्त काम करते हैं, तभी सलमान उन्हें बीच में रोकते हैं और कहते हैं, काम से याद आया हमारे पास एक और डायरेक्टर है। दबंग इंसान, वो भी आजकल अभी मेरे साथ उन्होंने आमिर खान और शाहरुख खान को भी लपेट लिया है। मैं उनसे सिर्फ ये पूछना चाहता हूं कि पिछले वीकेंड का वार में मैंने ऐसे ही पूछा था, काम करो यार किसी को आपकी बातों में इंट्रेस्ट नहीं है। अब मैं फिर उनसे पूछना चाहता हूं कि काम मिला क्या भाई? और ऐसी हरकत करने के बार हर किसी की बुराई करोगे आप? ये जो आप नाम ले रहे हैं, ये तो लाइफ में आपके साथ काम नहीं करेंगे, जो इनके साथ जुड़े है, वो भी नहीं करेंगे। सलमान ने आगे कहा, जब हमने आपको दूसरी मूवी ऑफर की तो आपने बोला नहीं करेंगे, जो तारीफों के पूल बांधे जा रहे थे, वो सभी आपने डिस्ट्रॉय कर दिया। मुझे बुरा सिर्फ एक बात का लग रहा है कि आपने अपने आप को बर्बाद कर दिया। अगर किसी परिवार के पीछे पड़ना है तो खुद के परिवार के पीछे पड़ो, अपने भाई के पीछे पड़े उससे प्यार करो, माता-पिता से प्यार करो, बीवी अपने बच्चे का ख्याल रखो इतना तो बनता ही है यार। वो आपके बारे में चिंता करते होंगे। अगर कोई आपको राय देता है तो सोच समझ के बोला करो। मैं आपको ग्रो करते हुए देखना चाहता हूं, आप काफी टैलेंटेड हो, अच्छा लिखते हो। ये गली मत जाओ, वापस हाइवे पर आओ। इसके बाद कॉमेडियन रवि गुप्ता ने कहा, इस एपिसोड के बाद एक और इंटरव्यू उनका आ जाएगा। जवाब में सलमान कहते हैं, आ जाएगा, ऊपर वाला ही करेगा तुम्हारे लिए और दोस्त तुम मुझे घुटनों पर लेकर आते हो ना, मैं रोज सुबह घुटने पर जाता हूं सिर्फ ऊपर वाले (भगवान) के लिए। क्या हैं अभिनव कश्यप के आरोप दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही में द स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में सलमान खान को गुंडा कहा था। उन्होंने कहा था, सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, और पिछले 25 सालों से नहीं है। वह सिर्फ एहसान करता है काम पर आकर। उसे एक्टिंग से ज्यादा सेलिब्रिटी होने की ताकत पसंद है, लेकिन उसे एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वह एक गुंडा है। मुझे यह बात दबंग से पहले नहीं पता थी। सलमान बदतमीज है, गंदा इंसान है।'
    Click here to Read more
    Prev Article
    बेटी का जन्मदिन मनाने मॉरीशस पहुंचे नवजोत सिद्धू:राबिया ने फैमिली संग तस्वीरें शेयर की; समुद्र किनारे रिसॉर्ट बुक, 1 लाख का रूम
    Next Article
    डायरेक्टर अनुभव सिन्हा बोले-सिनेमा को समझने सड़कों पर निकला हूं:सभी सोचते थे शाहरुख का बेटा हीरो लॉन्च होगा, अच्छा लगा वो निर्देशक बनकर आया

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment