Delhi News: छोटी दीवाली (19 अक्टूबर 2025) पर दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में ग्रीन पटाखों की दुकानों पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं! सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लाइसेंस्ड दुकानों पर केवल NEERI-PESO सर्टिफाइड ग्रीन पटाखे बिक रहे हैं, जिनकी पहचान QR कोड स्कैन से होती है। लेकिन लोगों की शिकायत है कि ये पटाखे आम के मुकाबले दोगुने दामों पर हैं – फुलझड़ी 200 रुपये की जगह 400 तक! चांदनी चौक के पास 110 हेरीटेज रोड वाली दुकान पर डिस्काउंट भी मिल रहा है, लेकिन भीड़ इतनी कि घंटों इंतजार।
Click here to
Read more