निसान मोटर इंडिया कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नई कार उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी विक्टोरिस, ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और फॉक्सवैगन टाइगन को टक्कर देने वाली ये कार 'टेक्टॉन' नाम से आएगी। कंपनी ने नई SUV का फर्स्ट लुक रिवील किया है। ये पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल क्लस्टर और सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा के साथ लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। इसकी मैन्युफेक्चरिंग भारत में होगी, यहां से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बेची जाएगी। निसान टेक्टॉन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपए (पैन-इंडिया) हो सकती है। इसे 2026 की दूसरी तिमाही में पेश किया जाएगा। निसान के भारतीय लाइनअप में एक्स-ट्रेल SUV भी शामिल है, जिसे यहां इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है। डिजाइन: कनेक्टेड LED DRLs के साथ डुअल-टोन अलॉय व्हील्स निसान टेक्टॉन का डिजाइन भारतीय बाजार में एकदम नया है। इसके फ्रंट में कनेक्टेड LED DRLs और C-शेप की LED हेडलाइट्स के साथ स्टाइलिश ग्रिल है, जो निसान की इंटरनेशनल पेट्रोल SUV से मिलती-जुलती है। हूड पर बोल्ड ‘टेक्टॉन’ बैजिंग और स्पोर्टी बंपर है, जिसमें मजबूत स्किड प्लेट इसे दमदार लुक देती है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां SUV जैसा मजबूत लुक, रूफ रेल्स, बड़े व्हील आर्च और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। खास बात ये है कि रियर दरवाजों हैंडल छिपे हुए हैं और फ्रंट डोर पर एक ट्रिम भी है, जिसके डिजाइन को लेकर निसान का कहना है कि ये हिमालय से प्रेरित है। टीजर में रियर क्वार्टर ग्लास में टेपर्ड फिनिश दिखाई गई है, जो पेट्रोल के डिजाइन की याद दिलाता है। आगे की तरह, टेक्टॉन में पीछे भी C शेप की कनेक्टेड LED टेल लाइट दी गई है। कुल मिलाकर, टेक्टॉन का डिजाइन प्रोडक्शन के लिए तैयार लग रहा है। केबिन: पैनोरमिक सनरूफ के साथ 360-डिग्री कैमरा निसान ने टेक्टॉन के केबिन डिटेल्स फिलहाल नहीं दीं है। इसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश और कॉपर एक्सेंट्स के साथ मल्टी-लेयर डिजाइन मिलेगा, जो डैशबोर्ड को स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा कार में बड़ी टचस्क्रीन, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो AC, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए कई एयरबैग्स, ABS + EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स हो सकते हैं। कुल मिलाकर, टेक्टॉन का केबिन मॉडर्न और फीचर-पैक्ड होने की उम्मीद है। परफॉर्मेंस: हाइब्रिड इंजन ऑप्शन मिलेगा
कंपनी ने इंजन की जानकारी अभी नहीं दी है, हालांकि उम्मीद है कि इसमें कई पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें एक हाइब्रिड ऑप्शन भी शामिल हो सकता है। निसान टेक्टॉन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
Click here to
Read more