SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    सिद्धू मूसेवाला की एल्बम 100 मिलियन क्लब में:4 महीने पहले हुई रिलीज, विरोध में आई BBC की डॉक्यूमेंट्री 2 मिलियन व्यूज ही बटोर पाई

    2 days ago

    पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के 32वें जन्मदिन पर रिलीज हुई उनके तीन गीतों की एल्बम मूस प्रिंट 100 मिलियन व्यू क्लब में शामिल हो गई है। मूसेवाला की मौत के बाद भी उनके फैंस में उनका पहले वाला ही क्रेज है। चार माह में 100 मिलियन व्यू यूट्यूब पर मिलने से उनके फैंस उत्साहित हैं। एल्बम "मूस प्रिंट" में 3 गाने हैं, जिनमें 0008, नील और टेक नोट्स शामिल हैं। यूट्यूब पर रिलीज होते ही तीनों गाने ट्रेंड कर रहे हैं। टेक नोट टाइटल से बने गीत को 33 लाख व्यू 6 घंटे में मिल गए थे। अब 4 महीने बाद टेक नोट को 37 मिलियन, 0008 को 32 मिलियन और नील को 32 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस एल्बम की रिलीज पर पिता बलकौर सिंह ने कहा था कि मौत से पहले बेटा खुद के, मेरे और अपनी मां के जन्मदिन पर गीत रिलीज करता रहा है। इस एल्बम को रिलीज करने के पीछे भी उनका यही मकसद है कि सिद्धू का शुरू किया गया ये सिलसिला थमे न। अभी सिद्धू के जितने भी गाने रिकॉर्ड हैं, उन्हें धीरे-धीरे रिलीज किया जा रहा है। इससे पहले एल्बम के पोस्टर के इंस्टाग्राम पर रिलीज होते ही उसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था। इस पोस्टर पर ही फैंस के 1.3 मिलियन से ज्यादा लाइक मिले थे। जबकि परिवार को विरोध के उलट BBC पर रिलीज हुई सिद्धू की डॉक्यूमेंट्री को 2.10 मिलियन व्यू ही मिल पाए हैं। बता दें कि शुभदीप उर्फ सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को मानसा जिला के गांव मूसा में हुआ था। 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जानें 100 मिलियन पूरे होने पर क्या बोले फैंस... मूसा जट्ट ने लिखा- नील गीत मेरे दिल के बहुत करीब सिद्धू मूसेवाला के तीन गीतों की एल्बम मूस प्रिंट में शामिल नील गीत के बारे में मूसा जट्ट नामक फैंस ने लिखा कि ये गीत उनके दिल के बहुत की करीब है। सिद्धू ने इस गीत को बहुत ही मार्मिक ढंग से गाया है। सिद्धू के दूसरे गानों की तरह ही ये एक बार सुनते ही दिल क छू लेता है। आके नाम से यूजर ने लिखा- गोन वट नेवर फोरगोटन RK नाम के एक यूजर ने लिखा कि भले ही सिद्धू मूसेवाला उनके बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गीत आज भी उनका एहसास करवाते हैं। सिद्धू मूसेवाला बेशक चला गया है, लेकिन भूला नहीं है। इसी तरह अन्य फैंस ने भी सिद्धू के लिए जस्टिस फोर सिद्धू लिखा। हत्या के बाद फैन बढ़े, 8 गाने रिलीज हुए सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके 8 गाने रिलीज हो चुके हैं। उनके सभी गानों को पहले जैसी ही पॉपुलैरिटी मिली। ये सभी गाने उनके ऑफिशियल अकाउंट पर रिलीज किए गए। ब्रिटिश सिंगर स्टेफलॉन डॉन ने अपने गाने डिलेमा का प्रचार सिद्धू मूसेवाला के नाम से ही किया था। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से सिद्धू मूसेवाला का वीडियो बनाया और अपने गाने में इस्तेमाल किया था। सिद्धू मूसेवाला के कुछ गाने दूसरे सिंगरों और रैपरों ने अपने-अपने चैनलों पर रिलीज किए हैं। नई एल्बम 'साइन टू वार 2026 वर्ल्ड टूर' की भी तैयारी करीब दो माह पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई एक पोस्ट चर्चा का विषय बन गई थी। इस पोस्ट में “साइन टू वार 2026 वर्ल्ड टूअर” नाम दिया गया है। इससे मूसेवाला की टीम ने एक रहस्यमय, लेकिन उत्साहजनक संकेत दिया गया है। उनके चाहने वाले इसको एक बड़ी और अच्छी खबर के रूप में देख रहे हैं। माना जा रह है कि 2026 में इसको रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अब तक इसकी कोई आधिकारिक तारीख, स्थान या शेड्यूल सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन मूसेवाला की टीम ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। सिद्धू मूसेवाला की मैनेजमेंट टीम ने कहा है कि इस संभावित टूर की तैयारियां फिलहाल आंतरिक स्तर पर चल रही हैं। ------------------ सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सिद्धू मूसेवाला के बर्थडे पर 3 गाने रिलीज:तीनों गीत कर रहे ट्रेंड, पिता बोले- जिन गानों से मैंने रोका, वही रिलीज करने पडे़ ​​​पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आज (11 जून) 32वां बर्थडे है। इस मौके पर सिद्धू की 3 गानों की एल्बम "मूस प्रिंट" रिलीज हुई है। इसमें 3 गाने हैं, जिनमें 0008, नील और टेक नोट्स शामिल हैं। यूट्यूब पर रिलीज होती ही तीनों गाने ट्रेंड कर रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें) सिद्धू मूसेवाला की मां ने बेटे को जन्म दिया:पिता ने शेयर की बच्चे की फोटो; चाचा बोले- शुभदीप सिंह ही नाम रखेंगे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर किलकारियां गूंजी हैं। उनकी मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया। सुबह करीब 5 बजे बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ। मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने बच्चे का फोटो भी शेयर किया है। (पूरी खबर पढ़ें)
    Click here to Read more
    Prev Article
    ‘दिवाली की असली पटाखा नरगिस फाखरी’:अरशद वारसी बोले बहुत मजेदार एक्ट्रेस है; जीतेंद्र ने अरशद को बताया ‘बम’
    Next Article
    दिवाली 2025ः पटाखे फोड़ते हुए जल गए थे अमिताभ बच्चन:फिल्म शराबी की शूटिंग में आई दिक्कत, जेब में छिपाना पड़ा हाथ; वही स्टाइल हो गया फेमस

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment