SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    दिवाली पर फेयरीलाइट्स से बालकनी को सजाने के आसान और क्रिएटिव तरीके

    5 days ago

    हर साल दिवाली का त्योहार हमारी लाइफ में रौशनी, खुशियां और नए उत्साह को लेकर आता है. यह सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि एक ऐसा मौका होता है जब हम अपने घरों को सुंदरता और पॉजिटिविटी से भर देते हैं. घर की सफाई, मिठाइयां, नए कपड़े और सजावट, ये सब दिवाली की पहचान हैं और जब बात सजावट की आती है, तो सबसे चमकदार और लोकप्रिय ऑप्शन फेयरी लाइट्स होती हैं. 

    छोटे-छोटे बल्बों की ये रोशनियां न सिर्फ देखने में सुंदर लगती हैं, बल्कि किसी भी नॉर्मल जगह को कुछ ही पलों में एक शानदार, जादुई माहौल में बदल सकती हैं. खासकर बालकनी, जो अक्सर घर का सबसे नजदीकी ओपन स्पेस होता है, उसे सजाने के लिए फेयरी लाइट्स एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. चाहे आप अपार्टमेंट में रहते हों या घर के टॉप फ्लोर पर, बालकनी को फेयरी लाइट्स से खास बनाना आज हर किसी को काफी पसंद होता है. ऐसे में चलिए हम आपको दिवाली पर फेयरी लाइट्स से बालकनी को सजाने के आसान और क्रिएटिव तरीके बताते हैं. 

    फेयरी लाइट्स से बालकनी को सजाने के आसान और क्रिएटिव तरीके

    1. बालकनी को हाइलाइट करें - फेयरी लाइट्स को ऐसे लगाएं कि वो बालकनी के साइज और डिजाइन को निखारें. बालकनी की रेलिंग पर लाइट्स को घुमा दें या सीधे लाइन में लगाएं. खिड़कियों या दरवाजों के फ्रेम पर भी लाइट्स को सजाएं. इससे एक फ्रेमिंग इफेक्ट बनता है जो बहुत खूबसूरत लगता है. इट्स को पेड़ों, पौधों, या लटकते गमलों के साथ मिलाकर लगाएं, जिससे नेचुरल और रोशनी का एक सुंदर कॉम्बिनेशन बनता है. इनमें एक जैसे रंग की जैसे वॉर्म वाइट फेयरी लाइट्स ज्यादा क्लासिक और शांति देने वाला लुक देती हैं. 

    2. लाइट्स के साथ बनाएं लेयर सजावट - सिर्फ एक सीधी लाइन में लाइट लगाने से जगह कभी-कभी फीकी लग सकती है. बेहतर होगा कि लाइट्स को अलग-अलग ऊंचाई और पैटर्न में लगाएं. आप एक कोने में झूलती हुई लाइट्स लगाकर एक छोटा लाइट कर्टेन तैयार कर सकते हैं. छोटे लैम्प्स, मोमबत्तियां या लालटेन के साथ फेयरी लाइट्स को मिलाएं. इससे रोशनी में लेयर बनती हैं और सुंदर हो जाता है. अगर आपके पास झूला या चेयर है बालकनी में, तो उसके चारों ओर भी लाइट्स लगाई जा सकती हैं. वहीं गोल-गोल या बूंद जैसी फेयरी लाइट्स अलग पैटर्न बनाने में मदद करती हैं. 

    3. तार और क्लटर से बचें - फेयरी लाइट्स खूबसूरत तभी लगती हैं जब उनकी वायरिंग साफ-सुथरी हो और कहीं उलझन न बनाएं. लाइट्स लगाने के लिए ट्रांसपेरेंट हुक्स, चिपकने वाली पट्टियां या छोटे क्लिप्स का यूज करें. ध्यान रखें कि तार ज्यादा दिखाई न दें अगर वायर सफेद दीवार पर है, तो सफेद वायर ही चुनें. जब लाइट्स को बार-बार हटाना न पड़े, तो USB या सोलर ऑप्शन वाले फेयरी लाइट्स यूजफुल हो सकते हैं. 

    4. लाइट्स से बनाएं अट्रैक्टिव कोने - हर बालकनी में कोई एक जगह होती है जो तुरंत लोगों की नजर खींचती है, उसी को हाइलाइट करें. दीवार पर लगे वॉल हैंगिंग या पेंटिंग के आसपास लाइट्स लगाएं. जा का छोटा कोना, अगर बालकनी में है, तो वहां पर नाज़ुक लाइट्स लगाकर एक शांत  जगह तैयार करें. फेयरी लाइट्स से एक शब्द, साइज या डिजाइन बनाकर दीवार पर लगाएं. जैसे दिल, तारा या Happy Diwali.

    यह भी पढ़ें Boss Day: बार-बार नौकरी से निकालने की धमकी देता है बॉस? ऐसे कर सकते हैं उसकी शिकायत

    Click here to Read more
    Prev Article
    Second Heart in Human Body: शरीर में कहां होता है दूसरा दिल? फटाफट जान लीजिए जवाब
    Next Article
    लॉन्ग वीकेंड पर न छोड़िए घूमने-फिरने की ख्वाहिश अधूरी, 10,000 के अंदर ये हैं बजट फ्रेंडली आइडिया

    Related जीवन शैली Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment