SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    दिवाली पर लेना है Smart TV? 15,000 रुपये से भी कम में मिल रहे ये ऑप्शन, आज ही खरीदें

    6 days ago

    दिवाली के त्योहार में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. दिवाली से पहले धनतेरस के दिन नया सामान खरीदना शुभ माना जाता है. इस मौके पर अगर आप अपने घर के लिए नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि किफायती दामों में आपके लिए कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं. आज हम आपके लिए उन स्मार्ट टीवी की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें 15,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.

    Thomson Phoenix (43 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

    43 इंच की स्क्रीन वाले इस स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलती है. बिल्ट-इन वाईफाई के साथ इस टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, ऐप्पल टीवी और जी5 समेत 10 हजार से ज्यादा ऐप्स को सपोर्ट मिलता है. इसे  Dolby Atmos साउंड टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट्स मिलते हैं. फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 14,999 रुपये में उपलब्ध है.

    Infinix 109 cm (43 inch) QLED Full HD Smart Google TV

    यह गूगल टीवी नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब समेत कई ऐप्स को सपोर्ट करता है. 40 W साउंड आउटपुट वाले इस टीवी में 1920 x 1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन मिलता है. इसमें 1.5GB की रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2-2 HDMI और USB पोर्ट मिलते हैं और इसे लैपटॉप, मोबाइल और पीसी से कास्ट किया जा सकता है.  फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 14,999 रुपये है.

    Blaupunkt Quantum Dot (40 inch) QLED Full HD Smart Android TV

    एंड्रॉयड पर चलने वाले इस स्मार्ट टीवी में 1920 x 1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन मिलता है. 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह टीवी 48W का साउंड आउटपुट देता है. यह भी नेटफ्लिक्स समेत कई ऐप्स के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें एयरप्ले, क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट फीचर्स भी मिल रहे हैं. 3 HDMI और 2 USB पोर्ट्स वाले इस टीवी को फ्लिपकार्ट से 13,799 रुपये में खरीदा जा सकता है.

    ये भी पढ़ें-

    इस देश पर रोज हो रहे 28 लाख साइबर अटैक, चीन पर लगा दिया बड़ा आरोप

    Click here to Read more
    Prev Article
    अब Facebook से मिलेगी नौकरी! वापस आ गया ये फीचर, जानिए कैसे होगा फायदा
    Next Article
    Cancer Vaccine: शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा कैंसर, जानें बाजार में कब तक आएगी सुपर वैक्सीन?

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment