SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    ‘अगले साल शादी कर सकते हैं तेजस्वी-करण’:अविका-मिलिंद ने दिया अपडेट, बोले- हमें भी बेसब्री से इंतजार है, अपनी शादी के भी सुनाए मजेदार किस्से

    3 days ago

    ‘बालिका वधू’ की मासूम आनंदी अब दुल्हन बन चुकी हैं। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर हर घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अविका गौर ने आखिरकार अपने हमसफर मिलिंद चंदवानी के साथ सात फेरे ले लिए हैं। समाज सेवा से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी अब एक खूबसूरत रिश्ते में बदल चुकी है। इस खास बातचीत में उन्होंने अपनी लव स्टोरी से लेकर शादी की तैयारियों, प्रपोजल, रिश्ते के उतार-चढ़ाव और शादी के बाद की नई शुरुआत के बारे में बेबाकी से बात की। अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, कैसे शुरू हुई आप दोनों की लव स्टोरी? अविका गौर- हमारी लव स्टोरी बड़ी जेन जी जैसी है। पहले एक पार्टी में मिले, फिर डीएम पर बात हुई, फिर नंबर एक्सचेंज हुए। लंबे समय तक हमारी दोस्ती चली। मैं तो सिर्फ दोस्ती नहीं चाहती थी लेकिन इसने मुझे 6 महीने के लिए मुझे फ्रेंड जोन कर दिया था। मिलिंद को रिलेशनशिप में आना नहीं था, उसे टाइम चाहिए था। फिर जब एक बार इसने कमिट कर दिया, तो ये पीछे नहीं हटा। अब तो मैंने इसकी मां पर भी कब्जा कर लिया है। वो मेरे प्यार में ऐसा ब्लाइंड हो गई है कि हम दोनों साथ मिलकर इसे साइड कॉर्नर कर देते हैं। मिलिंद चंदवानी- मैंने टाइम कमिटमेंट के लिए इसलिए लिया क्योंकि अविका बहुत बड़ी एक्ट्रेस है और मुझे लगता था कि मेरे रीच से बाहर है, कि मैं अभी इनके लायक नहीं हूं। मैंने सोचा दोस्ती से शुरू करते हैं और जब सब अच्छा चलेगा तो प्यार तक भी चीजें पहुंच जाएंगी। हड़बड़ी क्यों करनी। हमारी प्यारी सी जर्नी भी समाज सेवा से जुड़ी हुई थी। मैं एक NGO चलाता था जिसमें हम गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों को पढ़ाते थे। इसमें अविका ने मेरे साथ काम किया। मैं नोटिस करता था कि कैसे इतनी बड़ी एक्ट्रेस बच्चों से, लोगों से इतने प्यार से बात करती है। ये काइंडनैस देखकर ही मैंने रिलेशनशिप के लिए हां की। मिलिंद आपने अविका को कैसे प्रपोज किया? मिलिंद चंदवानी- हुआ यूं कि अविका की कजाक फिल्म के लिए कजाकिस्तान में शूटिंग हो रही थी, जिसमें वो द इंडियन सेलिब्रिटी अविका गौर का ही रोल प्ले कर रही थी। इन्होंने मुझसे पूछा कि "क्या तू 3-4 दिन के लिए चलना चाहेगा?" तो मैंने हां कर दी। अब कजाकिस्तान के रास्ते में अविका मुझे बताने लगी कि "अगर तुम कभी प्रपोज करना हो तो प्लीज यहां करना, देखो कितनी अच्छी जगह है।" अंगूठी देखती मॉल में तो बोलती, "ऐसी अंगूठी देना।"मैंने सोचा कि अब जब मौका है, तो इंतजार क्यों करें? और मैंने कजाक के लोगों के साथ प्रपोजल प्लान किया। मैंने बिग बैलून के साथ एक बड़े से कार्ड में उल्टे खड़े होकर उस पर लिखवाया "Will you marry me?" और प्लान था जैसे ही हां बोलेंगी, बैलून उड़ जाएंगे और ऐसा ही हुआ। अविका गौर- मैं ये प्रपोजल देखकर बहुत ही ज्यादा रोई थी, मुझे अच्छे से याद है। जब ये प्रपोजल का प्लान बना रहा था तब ये 4 घंटे के लिए गायब हो गया, जिससे मैं घबराई थी कि एक तो ये दूसरा देश है, ऊपर से ये कहां चला गया। ये मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था। इतना ही नहीं, जितने लोगों ने इस स्पेशल मोमेंट को विटनेस किया, सभी रोने लगे थे। मिलिंद, अविका के साथ रिलेशनशिप में आने में इतना टाइम क्यों लगाया? क्या आप अविका के साथ आ रही लाइमलाइट से डरते थे? मिलिंद चंदवानी- ये जो अनसर्टेनिटी थी, वो इस बात की थी कि मैं अविका को अपने आप से बराबर नहीं देख पा रहा था। हां, मैंने अपने सोशल वर्क की वजह से काफी नाम कमाया है। एक जो धारणाएं थीं कि एक्टर सेल्फिश होते हैं, सेल्फ-ऑब्सेस्ड होते हैं ऐसा कुछ भी अविका के साथ नहीं था। मैंने परखा पहले, और फिर फैसला लिया। आप टीवी की बेटी, बहू के तौर पर फेमस हैं। ऑन स्क्रीन कई बार आपने शादी की लेकिन अपनी "दी डे", यानी रियल लाइफ शादी भी क्यों एक टीवी शो में की? अविका गौर- मिलिंद के साथ मैं बहुत श्योर थी कि मुझे शादी इसी से करनी है। मिलिंद से पहले मेरी जिंदगी में मेरी ऑडियंस रही है जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है। हमेशा मुझे इन्हीं लोगों से काफी दुआएं मिली हैं। ऑडियंस मुझे ऐसा फील करवाते थे जैसे मैं उनकी लाइफ का पार्ट हूं। इसी वजह से जब मेरी लाइफ में इतना बड़ा कुछ होने जा रहा था, तो मैं भी अपनी ऑडियंस से शेयर करना चाहती थी। इसलिए मैंने ऑन-स्क्रीन शादी कर एक हिस्ट्री क्रिएट करने की कोशिश की।हां, जरूर एक डर हमारे मन में था शूटिंग के दौरान कि ये शादी एपिसोड शूट कर रहे हैं, बस वैसा ना रह जाए। ये हमारी शादी का मामला था, जो एक बार ही होती है। लेकिन पूरी टीम ने बहुत अच्छे से सहयोग किया। हर एक चीज का ख्याल शादी में रखा गया चाहे वो पंडित जी हों या सारे रिचुअल्स। ज्यादातर जो शादियां टीवी में दिखाई जाती हैं वो रियल लाइफ में ज्यादा टिक नहीं पातीं। क्या आपको लगता है आप इस मिथ को तोड़ेंगे? अविका गौर- हां, हम जरूर इस मिथ को तोड़ने वाले हैं। मैं मानती हूं कि कई शादियां ऐसी ही एंटरटेनमेंट के लिए होती हैं टीवी में। लेकिन इतना जरूर है कि हमारी रियल वेडिंग है। मिलिंद, जूता चुराई में क्या आपसे सालियों ने 1 लाख 11 हजार रुपए की मांग रखी? क्या है पूरी स्टोरी? मिलिंद चंदवानी- अरे, मैंने पैसे दिए नहीं बल्कि मुझसे पैसे छीने गए थे! ऊपर से अगर पंडित जी का बस चलता तो वो पैसे 1 लाख 11 हज़ार के बजाय 11 लाख 11 हजार करवा देते।खैर, हुआ यूं कि वरमाला के समय मुझे ऊपर उठा लिया, तभी ईशा और हिना आईं और नीचे से जूता ले गईं। मैं हवा में हूं और उन्होंने जूते चुरा लिए। फिर फेरों के बीच उन्होंने मुझे रोका और कहा कि पैसे दो, तभी फेरे पूरे होंगे। मैंने सोचा थोड़ा नेगोशिएट करता हूं, 50,000 में बात करता हूं। लेकिन वो मानी नहीं। ऊपर से मेरी होने वाली पत्नी अविका साइड से बोलती है कि "तू मेरे लिए इतना नहीं कर सकता?" बस वहीं फिर मैंने फूल पेमेंट की, बाकायदा। इंडस्ट्री के आपके कई दोस्त शादी में आए थे। किसने एंटरटेन किया और चार चांद लगाए? अविका गौर- बहुत अच्छे से, शांति से हमारी शादी निपटी। लेकिन हां, राखी सावंत के आने से हमारी शादी में एक अलग तरह की एनर्जी आ गई। उन्होंने खूब अभिषेक के साथ रोमांस किया, जिसे देखकर हम काफी हंसे। कृष्णा की भी मिमिक्री धर्मेंद्र सर पर उन्होंने भी चार चांद लगाया। फराह मैम भी आई थीं, जिन्होंने मेरी पहली रसोई टास्क में मेदू वड़ा चखा था। अच्छा अब आप ऑफिशियली पति-पत्नी हैं, जरा ये बताइए कि शादी के बाद सबसे बड़ा झटका क्या लगता है? अविका गौर- बहुत चीजों में एडजस्ट करना पड़ा है। अब मुझे अपने रूम में एसी चलाकर फूल ऑन शिमला बनाकर सोने की आदत है और इन भाईसाहब को उल्टा। इन्हें रेगिस्तान वाली गर्मी चाहिए होती है रूम में। यही सबसे बड़ा झटका लगा। आपने शादी कर ली, अपनी किसी दोस्त या साथी की शादी आप आने वाले समय में होता हुआ देखना चाहेंगी? अविका गौर- हम चाहेंगे कि तेजस्वी और करण जल्द शादी कर लें। शायद वो अगले साल तक कर ही लेंगे। राखी और अभिषेक की भी हो जाए। ये सुनकर अभिषेक जरूर मुझे डांटने वाला है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    पंजाबी सिंगर बाबू सिंह मान की पत्नी का निधन:आज फरीदकोट में हाेगा अंतिम संस्कार; सिंगर हरभजन सिंह की चाची थीं
    Next Article
    दिवाली पर ₹50,000 के बजट में खरीदें 5 स्मार्टफोन:इसमें एपल, गूगल, सैमसंग के फोन शामिल; AI फीचर्स के साथ 64MP कैमरा, 5800mAh की बैटरी

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment