अगर आप दिवाली पर नया स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं और बजट 50 हजार रुपए है तो आप तो एपल, सैमसंग, गूगल जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम फोन खरीद सकते हैं। इस रेंज के स्मार्टफोन्स में प्रीमियम लुक, फास्ट प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, बेहतर कैमेरा, बड़ी डिस्प्ले और AI असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। यहां हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन बता रहें हैं... 1. आईफोन 15: कीमत 49,999 रुपए, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा आईफोन-17 सीरीज के लॉन्च होने के बाद इससे पहले की सीरीज के दाम घट गए हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स ये 49,999 रुपए में मिल रहा है। इसमें नए AI फीचर्स, बेहतर कैमरा या सुपरफास्ट चिप नहीं मिलेगी, लेकिन रोजमर्रा के कामों के लिए ये अभी भी अच्छा है। सॉफ्टवेयर अपडेट्स 2030 मिलेंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है और A16 बायोनिक मिलती है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K सिनेमैटिक मोड भी मिलता है। 2. सैमसंग गैलेक्सी S24: कीमत 39,999, AI फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक S25 सीरीज के जनवरी 2025 में लॉन्च होने के बाद सैमसंग गैलेक्सी S24 वैल्यू फॉर मनी फोन बन गया है। S24 की कीमत अब 40 हजार रुपए होने से ये बजट फ्रेंडली फोन हो गया है। S25 में अपग्रेड्स S24 के मुकाबले थोड़ी फास्ट चिप और बेहतर कैमरा सॉफ्टवेयर मिलेगा, लेकिन S24 में भी 50MP मेन कैमरा लो-लाइट में शानदार फोटोज लेता है, 8MP टेलीफोटो जूम अच्छा है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो कॉम्पैक्ट साइज में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस चाहते हैं। 3. गूगल पिक्सल 9a: कीमत 42,000 रुपए, क्लीन सॉफ्टवेयर के साथ AI कैमरा अगर आपको फोन में क्लीन सॉफ्टवेयर पसंद है तो 50 हजार के बजट में गूगल पिक्सल 9a बेहतरीन चॉइस हो सकती है। फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले ब्राइट और स्मूद है, जो छोटे हाथों के लिए बेस्ट। टेंसर G4 चिप AI फीचर्स को के साथ बेहतर परफॉमेंस देता है। पिक्सल 9a में 48MP में लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। फोन के मैजिक एडिटर जैसे AI फीचर्स क्लिक किए हुए फोटोज को और बेहतरीन बनाते हैं। 5100 mAh की बैटरी 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ ये फोन 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स देता है। इसकी शुरुआती कीमत 42,599 रुपए है। 4. ओप्पो रेनो 14 Pro: कीमत 48,999 रुपए, 50MP फ्रंट कैमरा मिलेगा अगर आपको सेल्फी लेने और वीडियो बनाने का शौक है, तो ये फोन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। फोन में 50MP कैमरा का क्वाड सेटअप है, जिसमें फ्रंट 50MP सेल्फी कैमरा है। फोन सेल्फी में AI से ब्यूटी मोड ऐड करता है। इसके आलावा 6.8 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले हाई-क्वालिटी कंटेट को देखने का बेहतर एक्सपीरियंस देता है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिप से फोन स्मूद चलता है। 6200mAh की बैटरी 80W सुपर वू (फास्ट चार्जिंग) को सपोर्ट करती है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ ये फोन वाटरप्रूफ (IP68 रेटिंग) भी है। इसकी कीमत 48,999 रुपए से शुरू होती है। 5. मोटोरोला एज 50 Ultra: कीमत 42,999 रुपए, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 64MP कैमरा मोटोरोला एज 50 Ultra में आपको कर्व्ड स्क्रीन के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। 6.7 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले अलग यूजर एक्सपीरियंस देता है। स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिप से बिना हीटिंग के लंबे समय तक हेवी गेमिंग कर सकते हैं। फोन में 64MP लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 125mm पेरिस्कोप लेंस दूर की तस्वीरें साफ लेता है। फोन की 4500mAh बैटरी 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन की कीमत 42,999 रुपए से शुरू होती है।
Click here to
Read more