फैशन डिजाइनर और फिल्म डायरेक्टर विक्रम फडणीस ने इंडस्ट्री में 35 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर मुंबई में एक फैशन इवेंट का आयोजन हुआ था, जिस समय सलमान खान अपने फैशन डिजाइनर दोस्त विक्रम के लिए शो स्टॉपर बने। सलमान खान ने विक्रम फडणीस की गोल्डन-रेड फ्लोरल शेरवानी स्टाइल के सिल्क जैकेट पहनी थी। इसे उन्होंने ब्लैक कुर्ते पजामे के साथ पेयर किया था। इस फैशन इवेंट में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी मौजूद रहीं, जो सलमान की कैटवॉक पर तालियां बजा रही थीं। इवेंट में सलमान खान ने रैंप वॉक के बाद सभी लोगों से मुलाकात की। सलमान ने बिपाशा को गले लगाया, वहीं बीवी नंबर 1 को-स्टार सुष्मिता सेन से भी बात की। फैशन इवेंट में की गई रैंपवॉक के बाद सलमान अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ वेन्यू से निकलते दिखे। ये सेलेब्स भी रहे फैशन इवेंट में मौजूद
Click here to
Read more