SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    पंकज धीर के अंतिम संस्कार में इमोशनल हुए सलमान खान:बेटे निकितिन ने मुखाग्नि दी, सुबह अंतिम सांस ली थी; कैंसर से जूझ रहे थे

    1 week ago

    एक्टर पंकज धीर (68) को उनके बेटे निकितिन ने बुधवार शाम पवन हंस क्रीमैटोरियम में मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के वक्त सलमान खान इमोशनल नजर आए। पंकज धीर का बुधवार सुबह निधन हो गया था। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने बी.आर. चोपड़ा के पॉपुलर टीवी शो महाभारत में दानवीर कर्ण का किरदार निभाया था। पंकज धीर के अंतिम संस्कार की 9 तस्वीरें कर्ण और चंद्रकांता के शिवदत्त से मिला फेम पंकज धीर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उन्होंने महाभारत में कर्ण के अलावा चंद्रकांता में शिवदत्त का किरदार निभाया था। इन दोनों किरदारों से ही उन्हें फेम मिला था। इसके अलावा उन्होंने दूरदर्शन पर युग और द ग्रेट मराठा जैसे सीरियल भी किए। एंड टीवी के बढ़ो बहू जैसे शो में भी वह दिखे। इसके अलावा आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। पंकज धीर के पिता सी.एल. धीर एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। सीएल धीर ने 60 और 70 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। वहीं, पंकज के बेटे निकितिन धीर भी एक्टर हैं। उन्होंने सलमान के साथ दबंग 2, रेडी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। निकितिन की शादी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से हुई है। मूंछों के लिए छोड़ा था 'अर्जुन' का रोल पंकज धीर को महाभारत में कर्ण का रोल निभाने से की पहचान मिली थी। हालांकि, शुरुआत में शो में उन्हें अर्जुन का रोल ऑफर हुआ था। उन्होंने इस किरदार के लिए ऑडिशन भी दिया था। पंकज इसके लिए तैयार थे, लेकिन कुछ सीन में महिला के गेटअप और मूंछें मुंडवाने की शर्त पर उन्होंने मना कर दिया। उनके मना करने के बाद अर्जुन का रोल फिरोज खान को दिया गया। हालांकि, फिर कुछ महीनों बाद मेकर्स ने उनसे कर्ण का रोल निभाने के लिए संपर्क किया। पंकज ने पहला सवाल किया , “मुझे मूंछें तो नहीं मुंडवानी पड़ेगी?” बी.आर. चोपड़ा ने कहा, “नहीं।” इसके बाद पंकज ने रोल के लिए सहमति दे दी थी। महाभारत की शूटिंग करते हुए आंख में लगा तीर लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में पंकज धीर ने बताया था कि टीवी शो महाभारत की शूटिंग करते हुए उनकी आंख में तीर लग गया था। इसके बाद उनकी आंखों की सर्जरी हुई थी। उन्होंने कहा था कि युद्ध के सीन रियल दिखाने के लिए बी.आर. चोपड़ा ने असली भारी-भरकम हथियारों का इस्तेमाल किया था, जिससे कई एक्टर्स को सेट पर काफी चोटें आई थीं। 45 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा थे पंकज धीर पंकज धीर ने साल 1970 में फिल्म परवाना से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद वो फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने लगे। साल 1988 में बी.आर.चोपड़ा के टीवी शो महाभारत से उन्हें देशभर में पहचान मिली और उन्हें फिल्मों में कैरेक्टर रोल दिए जाने लगे। निधन की खबर सामने आने के बाद से ही पंकज धीर गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोग उनके नाम को गूगल पर सर्च कर रहे हैं। ......... यह खबर भी पढ़ें कन्नड़ एक्टर राजू तालिकोटे का निधन: फिल्म की शूटिंग के दौरान आया हार्ट अटैक, कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने जताया दुख कन्नड़ एक्टर राजू तालिकोटे का रविवार को 62 साल की उम्र में निधन हो गया। कर्नाटक के उदुपी में राजू तालिकोटे एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। पूरी खबर यहां पढ़ें
    Click here to Read more
    Prev Article
    IPL 2026 Auction: Sunrisers Hyderabad Could Let Go of These 3 Key Players
    Next Article
    ब्लैक शेरवानी में सलमान खान ने की रैंपवॉक:सुष्मिता-बिपाशा से हुआ रीयूनियन, टाइट सिक्योरिटी रही; विक्रम फडणीस के इंडस्ट्री में 35 साल पूरे होने पर बने शो स्टॉपर

    Related बॉलीवुड Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment