SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    https://www.mirzakart.com
    https://www.mirzakart.com

    हुंडई इंडिया ने तरुण गर्ग को MD-CEO बनाया:कंपनी को लीड करने वाले पहले भारतीय होंगे, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तीन दशक का एक्सपीरियंस

    1 week ago

    हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने तरुण गर्ग को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (MD CEO) नियुक्त किया है। गर्ग 1996 में कंपनी शुरू होने के बाद पहले भारतीय होंगे जो इसका नेतृत्व करेंगे। वे उन्सू किम की जगह लेंगे। कंपनी ने बुधवार (15 अक्टूबर) को BSE फाइलिंग में बताया कि गर्ग 1 जनवरी 2026 से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे, अभी कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं। हालांकि, इस फैसले के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी बाकी है, तब तक वो MD और CEO डेजिग्नेट रहेंगे। गर्ग को ऑटो-इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का अनुभव तरुण गर्ग दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियर और IIM लखनऊ से MBA हैं। उनके पास ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। हुंडई में आने से पहले उन्होंने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में लंबे समय तक काम किया, जहां वो मैनेजमेंट ट्रेनी से शुरू करके रीजनल सेल्स मैनेजर, कॉमर्शियल बिजनेस हेड, नेशनल सेल्स और नेटवर्क हेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स, पार्ट्स, और एक्सेसरीज) जैसे रोल्स तक पहुंचे। हुंडई कारों में ADAS फीचर लॉन्च किया हुंडई में रहते हुए गर्ग ने मार्केट में कंपनी की पहुंच और मुनाफे को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग, प्रीमियम चैनल डेवलपमेंट, ग्रामीण बाजारों में विस्तार और यूज्ड-कार सेगमेंट में पहल की। उन्होंने नौ हुंडई मॉडल्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लॉन्च किया और सेल्स क्वालिटी सुधारते हुए मुनाफे के मार्जिन को बढ़ाया। कंपनी बोली- गर्ग को मार्केट और इंडस्ट्री की गहरी समझ कंपनी ने कहा, ‘गर्ग के पास मार्केट और इंडस्ट्री की गहरी समझ है और वो ट्रेंड्स, थर्ड-पार्टी इनसाइट्स और भविष्य के अनुमानों के आधार पर प्रैक्टिकल और दूरदर्शी स्ट्रैटजी बनाने में एक्सपर्ट हैं। उनके (तरुण गर्ग) नेतृत्व में हुंडई ने वॉल्यूम ग्रोथ, ब्रांड वैल्यू और कस्टमर सैटिस्फेक्शन में बैलेंस बनाया।’ कंपनी ने बताया कि गर्ग की नियुक्ति भारत में हुंडई की मजबूत नींव को और मजबूत करने और स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर बनने की दिशा में तेजी लाने की लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजी का हिस्सा है। अगले 5 साल में भारत में 45,000 करोड़ निवेश करेगी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया 2030 तक 45,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ जोस मुनोज ने कहा कि कंपनी की भारतीय यूनिट 2030 तक 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, ताकि भारत को दुनिया में उसका दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बाजार बनाया जा सके। भारत में अपनी पहली यात्रा के दौरान निवेशकों को संबोधित करते हुए मुनोज ने कहा कि हुंडई HMIL ने 30% तक निर्यात का टारगेट रखा है। कंपनी 2030 तक अपनी आय को 1.5 गुना बढ़ाने और 1 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने की योजना बना रही है। 2030 की रोडमैप के तहत, HMIL 26 नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी, जिनमें सात नए मॉडल शामिल होंगे और कंपनी MPV और ऑफ-रोड SUV सेगमेंट में भी कदम रखेगी। कंपनी 2027 तक भारत के लिए खास तौर पर डिजाइन और मैन्यूफैक्टर्ड एक इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी। साथ ही, 2027 तक भारत में लग्जरी ब्रांड जेनेसिस को भी लॉन्च किया जाएगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    ओला का एनर्जी स्टोरेज मार्केट में एंट्री का प्लान:भाविश अग्रवाल कल 'ओला शक्ति' लॉन्च करेंगे, यह कंपनी का पहला नॉन व्हीकल प्रोडक्ट
    Next Article
    मर्सिडीज-बेंज G 450d भारत में लॉन्च, कीमत ₹2.90 करोड़:सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS फीचर्स, टॉप स्पीड 210kmph

    Related प्रौद्योगिकी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment